मथुरा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व
मथुरा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व
-जिले के सभी चर्च में हुई प्रार्थना सभा, मानवता का संदेश हुआ गुंजायमान
मथुरा । क्रिसमस का पर्व पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मथुरा के सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में भी सभी लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस क्रिसमस को उत्साह व उमंग और हर्ष के साथ मनाया, सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में पास्टर इंचार्ज रेव्ह श्रीपाल द्वारा क्रिसमस का संदेश दिया गया, उन्होंने कहा कि परमेश्वर ने अपना पुत्र इस धरती पर लोगों को उनके पापों से उद्धार दिलाने के लिए भेजा ताकि जो उसपर विश्वास करें वह नाश ना हो परन्तु अनंत जीवन पाएं ।
इस अवसर पर विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया, जो प्रातः नौ बजे से आरंभ हुई, आराधना सभा में चर्च के पादरी श्रीपाल ने बाईबल से संदेश दिया, अपने संदेश में उन्होंने प्रभु यीशु के प्रेम, शांति, क्षमा और सेवा के भाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि मानवता के लिए आशा और उद्धार का संदेश है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ।
इस अवसर पर चर्च को सुंदर एवं आकर्षक रूप से सजाया गया, रंग बिरंगी लाइटों, सितारों और क्रिसमस ट्री से सजा चर्च श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा, आराधना के दौरान कई लोगों ने प्रभु की स्तुति में मधुर गीत प्रस्तुत किए जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया, रेजी विलियम, अलका, ए मसीह, राजीव मैसी तथा राज मसीह ने विशेष गीत प्रस्तुत किए, राज मसीह ने प्रार्थना करी और कव्वाली प्रस्तुत की, सुदीप मैसी ने कहा यह पर्व हमें शांति का संदेश देता है, विराट, अभिषेक ने अन्य व्यवस्थाओं को देखा, हिमांशु सिंह तथा जैरेश ने संगीत संयोजन की व्यवस्था की ।
प्रार्थना सभा के उपरांत अर्जुन, अनूप, विकास आदि ने क्रिसमस भंडारे की व्यवस्थाओं को देखा, सीएनआई चर्च केंट में सीएनआई चर्च में रेव्ह रोड्रिक विक्टर की अगुवाई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया, सैक्रेड हार्ट चर्च में फादर एलयास कोरिया ने प्रार्थना कराई और क्रिसमस का संदेश दिया, इस दौरान मुख्य रूप से रवनीत मैसी, सुदीप मैसी, राकेश मसीह, विकास, आशा अल्बर्ट, इंदु, सैमुएल, रीमा, शैलेंद्र विकास, अभिषेक, माग्रेट, रवनीत, राहुल मैसी, एरोन, विशाल आदि उपस्थित रहे ।
.jpg)







.jpeg)









