विहिप कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, किया विरोध प्रदर्शन
विहिप कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, किया विरोध प्रदर्शन
-बांगलादेश में हिन्दू युवक की हत्या के विरोध में बरसाना में निकली आक्रोश रैली
मथुरा । बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे घोर अत्याचार व हिन्दू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को पूर्वाह्न में राधारानी की नगरी में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिंदू आक्रोश यात्रा निकाली गई। इसमें विहिप के कार्यकर्ता बंगला देश विरोधी नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग कर रहे थे ।
.jpg)
विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में रैली आयोजित हुई, रैली चतुर्भुजी मंदिर से प्रारंभ होकर मैंन मार्केट होते हुए मेरा प्यारा बरसाना गेट पहुंची, जहां पर विहिप के कार्यकर्ताओं ने बंगला देश का पुतला दहन किया, इस दौरान विहिप कार्यकर्ता दीपू के बलिदान से क्रांति की ज्वाला भड़केगी, बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाओ कट्टरपंथियों को मार भगगाओं, मोहम्मद युनुस होश में आयो आदि के नारे लगाते हए चल रहे थे ।
विहिप के जिलाध्यक्ष चौधरी रणवीर सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट करके दुर्गम हत्या की जा रही है। इसके विरोध में केन्द्र की मोदी सरकार को ठोस कदम उठाकर बंगला देश को सबक सिखाना चाहिए, बाबा फरसा वाले बाबा महाराज ने युनुस खान को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू समाज हर प्रकार से हिंदुओं की रक्षा करने के लिए तैयार हैं, आवश्यक्ता हुई तो बांग्लादेश का पुनः विभाजन किया जाएगा, विहिप विभाग संगठन मंत्री उमाकांत,जिला सह मंत्री गोपाल राजपूत, जिला पंचायत सदस्य संजय प्रधान, रामू, लाड़ली, नवल, सूरज, करण, राम, तरुण, लाल सिंह, नेत्रपाल, मुकेश, तेजपाल, विष्णु, सोनू, सुंदर, विष्णु, धर्मेंद्र, लक्ष्मण, रजत, महेश, रविन्द्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।







.jpeg)









