यमुना जी के चुनरी मनोरथ में मातृ शक्ति ने की सहभागिता
यमुना जी के चुनरी मनोरथ में मातृ शक्ति ने की सहभागिता
मथुरा । विश्व हिंदू महासंघ मातृ शक्ति प्रकोष्ठ ने यमुना महारानी का चुनरी मनोरथ कार्यक्रम का आयोजन किया, करीब 200 से 250 बहनों ने आकर दर्शन का लाभ उठाया, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश नाथ भी उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि कल्पना सिंह और प्रदेश महामंत्री नम्रता गुप्ता ने पूजन किया ।
.jpg)
जिलाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, प्रदेश मंत्री सुनीता दानी मंडल प्रभारी तनु गुप्ता ने कलश धारण कर बैंड बाजे से शोभा यात्रा में भाग लिया, तत्पश्चात नौकाओं द्वारा यमुना जी को चुनरी ओढ़ायी गई जिसमे सभी बहनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, नीलम मंगल, बबीता अग्रवाल, लवली, सोनम, नूपुर, डॉली, बीना, शिमलेश, मिथिलेश दानी, सरोज भरतिया, शोभा सहित मातृ शक्ति ने पूजन कर इस पावन कार्य में सहभागिता दी ।







.jpeg)









