संदिग्ध हालात में जिला कारागार में बंद कैदी की मौत, जांच शुरू
संदिग्ध हालात में जिला कारागार में बंद कैदी की मौत, जांच शुरू
-मथुरा जिला जेल में बंद 40 वर्षीय कैदी पिंटू सतोहा की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मथुरा । रविवार को जनपद के जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, मृतक की पहचान 40 वर्षीय पिंटू सतोहा के रूप में हुई है, जो थाना हाईवे क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है ।
.jpg)
रविवार अचानक पिंटू की तबीयत बिगड़ गई, जेल प्रशासन ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत उसे महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, कैदी की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत किन कारणों से हुई ।
मृतक के भाई ने बताया कि पिंटू को 17 दिसंबर को अवैध मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, परिवार का कहना है कि पिंटू पूरी तरह स्वस्थ था और उसकी अचानक हुई मौत कई सवाल खड़े करती है, परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि कैदी की तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई और स्थिति स्पष्ट हो सकेगी ।







.jpeg)









