कराटे खिलाडियों का बेल्ट एग्जाम सम्पन्न, किया गया सम्मानित
कराटे खिलाडियों का बेल्ट एग्जाम सम्पन्न, किया गया सम्मानित
-फामा एकेडमी के बैनरतले कराटे खिलाड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण
मथुरा । जनपद स्थित ट्रेडिशनल शोतो काई कराटे एसोसिएशन मथुरा और फाइटर एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट (फामा अकादमी) द्वारा रंगीन बेल्ट का प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमे दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपनी योग्यता अनुसार बेल्ट प्राप्त की ।
पीली बेल्ट के लिए दिव्यम अग्रवाल, मेहुल कुमार, सुधांशु, यशस्वी, सोनाक्षी चौधरी, प्रिंस चौधरी, दीक्षा राघव, हार्दिक दंडोतिया, अंबा देवी, आस्था देवी, जय वशिष्ठ, वंशिका राय, यश यादव, वर्षा रावत, धैर्य शर्मा, अमृता देवी एवं प्रिंस अत्री ने परीक्षा दी, वही उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए हरी बेल्ट के लिए एकलव्य चौधरी को चुना गया, परीक्षा देने के उपरान्त खिलाडियों का परिणाम आया एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपनी योग्यतानुसार बेल्ट प्राप्त की, कोच राजीव सोनी, महिला कोच कंचन रानी सहित फाइटर एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट (फामा अकादमी) के संस्थापक सोनू निषाद ने सफल खिलाडियों को बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया, इस मौके पर कराटे असोसिएशन ऑफ मथुरा की अध्यक्ष डॉ0 सुनीता पचार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंत्रवीर सिंह एवं कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।