निकाय चुनाव : मथुरा में फिर बनी ट्रिपल इंजन की सरकार, विनोद बने महापौर
निकाय चुनाव : मथुरा में फिर बनी ट्रिपल इंजन की सरकार, विनोद बने महापौर
-भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने एक लाख दस हजार से की जीत हासिल
-दूसरे स्थान पर रहे बसपा के राजा मोहतशिम अहमद
-भाजपा को मिला कुल मतदान का 53 फीसदी समर्थन, 47 फीसदी में सिमटे बाकी प्रत्याशी
मथुरा । राजनीतिक दृष्टि से कान्हा नगरी में कमल की खिलखिलाहट लगातार बरकरार बनी हुई है, यह सिलसिला निकाय चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी ने दबदबा कायम रखा है, भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी राजा मोहतिम अहमद को एक लाख दस हजार मतों से पराजित कर जीत हासिल की है, जीत का यह अंतर महापौर पद के अन्य सातों प्रत्याशियों को मिले कुल मतों से कुछ ही कम है, नगर निगम मथुरा वृंदावन के महापौर पद के लिए 20 राउंड की काउंटिंग हुई जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल को विजय घोषित कर दिया गया ।
शनिवार को मथुरा नगर निगम के महापौर पद के चुनाव के बाद हुई मतगणना अंतिम राउंड की गिनती पूरी होने पर भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल को 145720, सपा प्रत्याशी तुलसीराम शर्मा को 11922, बसपा प्रत्याशी राजा मोहतिम अहमद को 35191, कांग्रेस प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू को 35173, कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार रावत को 30247, आप प्रत्याशी प्रवीन भारद्वाज को 7187 के अलावा निर्दलीय रमेश सैनी 6154 तथा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी प्रत्याशी बबीता 3435 को मत मिले, भाजपा मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने एक लाख 10 हजार 529 वोटों से जीत दर्ज कर ली है, उन्होंने अपने प्रतिद्धंदी बसपा के मेयर प्रत्याशी राजा मोहतिम अहमद को पराजित किया है, नगर निगम के मतों की गिनती के लिए 68 टेबल लगाई गई थी जिसमें से 34 टेबल पार्षद के लिए बनाई गई, नगर निगम में मेयर के अलावा 70 वार्ड हैं, यहां दो वार्डों में निर्विरोध पार्षद पहले ही घोषित हो गये थे ।
नगर निगम मथुरा वृन्दावन में 38 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था, कुल 277073 मतों की गिनती की गई जिसमें नोटा पर 1930 मत पडे जबकि 15 मतों को अस्वीकृत कर दिया गया, नगर निगम मेयर पद के लिए कुछ आठ प्रत्याशी मैदान में थे, विनोद अग्रवाल को कुल 145720 मत मिले जबकि बाकी के सातों प्रत्याशियों को कुल 129408 मत मिले, शेष सातों प्रत्याशियों को मिले कुल मत जीत के अंतर से कुछ ही अधिक हैं, यदि हारे निकटतम प्रत्याशी के मतों को नही जोडा जाये तो शेष छह प्रत्याशियों को मिले कुछ मतों की संख्या एक लाख तक भी नहीं पहुंची, बाकी के सभी छह प्रत्याशियों को कुल 94 हजार 118 मत ही मिले हैं, चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित मेयर विनोद अग्रवाल ने कहा कि जनता जनार्दन का जिस तरह से आशीर्वाद मिल रहा था, मुझे उम्मीद थी कि मैं बड़े बहुमत से इस चुनाव को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जीत रहा हूं, सभी साथी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान मेरी जीत में रहा, पिछले छह साल में बहुत विकास हुआ है, बहुत विकास होना बाकी है ।