यमुना महारानी का द्वितीय वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन्न
यमुना महारानी का द्वितीय वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन्न
मथुरा । नववर्ष के प्रथम दिन गऊघाट के पावन तट पर यमुना आरती सेवा मण्डल द्वारा आयोजित श्री श्यामसुंदर यमुना महारानी का द्वितीय वार्षिक उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ, कड़ाके की ठंड के बावजूद यमुना मैया के दर्शन और आरती के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, दिव्य आरती और छप्पन भोग के हुए दर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ महन्त कन्हैयादास बाबा के सानिध्य में वेदोक्त मंत्रोच्चार और यमुना जी की भव्य आरती के साथ हुआ ।
.jpg)
फूलों से सजे भव्य फूल बंगला और मैया को अर्पित छप्पनभोग के दर्शन पाकर श्रद्धालु निहाल हो उठे, राधे राधे संकीर्तन मंडल के भजनों पर भक्त देर रात तक झूमते रहे, श्री वामन भगवान महोत्सव समिति के संस्थापक श्याम शर्मा, अर्जुन पंडित और गुड्डा पंडित ने यमुना पूजन कर ब्रज की खुशहाली की कामना की, रालोद सचिव यशपाल बघेल और जन उद्योग व्यापार मंडल के जगत नारायण व दिलीप जैन ने भी आरती में भाग लिया, सागर चतुर्वेदी, कलुआ जैन, मनोज कोल्हापुरी, सोनू-मोनू वर्मा और अमित सिंह परिहार सहित गऊघाट वासियों का विशेष सहयोग रहा ।







.jpeg)









