वृंदावन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में भाग लेंगे मोहन भागवत
वृंदावन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में भाग लेंगे मोहन भागवत
-वृन्दावन में रविवार से शुरू होगी सात दिवसीय बैठक, रविवार सुबह पहुंचेंगे भागवत
मथुरा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की सात दिवसीय बैठक रविवार से वृंदावन स्थित केशव धाम में प्रारंभ होगी, बैठक की अध्यक्षता संघ प्रमुख डॉ0 मोहन भागवत करेंगे, इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ के सह-सर कार्यवाह सहित लगभग 50 शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे, संघ की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन इस वर्ष ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में किया जा रहा है ।
.jpg)
संघ सूत्रों के अनुसार, बैठक में संघ के विभिन्न प्रकल्पों की समीक्षा प्रगति रिपोर्ट पर विचार-विमर्श तथा आगामी योजनाओं को लेकर मंथन किया जाएगा, बैठक में संघ के आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, संघ प्रमुख डॉ0 मोहन भागवत 10 जनवरी तक उपस्थित रहेंगे, बैठक में भाग लेने अथवा संघ प्रमुख से मुलाकात के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी वृंदावन आने की संभावना जताई जा रही है ।
.jpg)
बैठक को लेकर केशव धाम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं, देशभर से संघ पदाधिकारी बैठक में भाग लेने के लिए वृंदावन पहुंचेंगे, उल्लेखनीय है कि नाभापीठ सुदामा कुटी का शताब्दी समारोह आगामी 10 से 21 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, समारोह के उद्घाटन दिवस 10 जनवरी को संघ प्रमुख डॉ0 मोहन भागवत भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है ।







.jpeg)









