किसान समस्याओं को लेकर हुई बैठक, जताया आक्रोश
किसान समस्याओं को लेकर हुई बैठक, जताया आक्रोश
-किसानों की समस्याओं को जल्द हल नहीं होने पर तहसील घेराव की चेतावनी
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन चढूनी की नगला भूरिया में बैठक आयोजित हुई, बैठक में किसानों ने शासन प्रशासन की अनदेखी का आरोप लगाया, किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला, जिला उपाध्यक्ष नवल सिंह, तहसील अध्यक्ष सत्यवीर, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी ने कहा अधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील नहीं हैं, निराश्रित गोवंश किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं, जिम्मेदार मौन हैं, मथुरा मंडी में किसानों का जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है।
.jpg)
तहसील अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को जल्द हल नहीं किया गया तो तहसील का घेराव से लेकर जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा, मांग की गई कि मथुरा मंडी में फसल को तोलते वक्त किसानों को कम वजन बताकर ज्यादा वजन लेने पर तत्काल रोक लगाई जाए। आलू किसानों को लागत मूल्य तक नहीं मिल रहा,आलू किसानों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आलू का कम से कम 12 सौ रुपए क्विंटल न्यूनतम मूल्य घोषित किया जाए, किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए किसानों को पूर्णतः कर्ज मुक्त किया जाए।
.jpg)
इस मौके पर केशव, जगवीर, गिरवर, हिम्मत, सत्यवीर, प्रकाश, निहाल सिंह, मोहन लाल, राजवीर, बच्चू, होली, शिवचरण, बलवीर सिंह, ओमप्रकाश, सत्यवीर सिंह, श्याम बाबू, देवेंद्र सिंह, राम मुरारी, बाबू चंद लक्ष्मीनारायण, भगत सिंह, प्रेम सिंह, जय प्रकाश, युवा ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, आकाश, रासबिहारी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता परमो नेताजी ने की तथा संचालन तुलसीदास ने किया।







.jpeg)









