श्रीकृष्ण खेल महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन
श्रीकृष्ण खेल महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन
मथुरा । वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में 15 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण खेल महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन शनिवार को रमणरेती क्षेत्र स्थित मोहन वाटिका पर हर्षोल्लास के मध्य किया गया, परिषद के अध्यक्ष नवीन चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की पावन क्रीडास्थली श्रीधाम वृंदावन की धरा पर अभी तक कोई भी बड़ा खेल का आयोजन नही होना समस्त बृजवासियों के लिए निराशाजनक और दुखद था ।
.jpg)
वृंदावन बाल विकास परिषद द्वारा अभिनव पहल करते हुए 15 जनवरी से श्रीकृष्ण खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, महामंत्री ठाकुर हरिबल्लभ सिंह ने कहा कि कैलाश नगर स्थित सत्यादेवी गर्ग सरस्वती शिशु मंदिर के खेल मैदान पर आयोजित खेल महोत्सव में खो-खो, कबड्डी, बॉलीबाल, दौड़ आदि खेल होगें जिनमें बृजवासियों को अपनी खेल प्रतिभाएं दिखाने का पूरा भरपूर मौका मिलेगा ।
.jpg)
अमित गौतम पिंटू ने बताया खेल महोत्सव में विशेष रूप एक किक्रेट टूर्नामेंट रखा गया है जिसमें वृंदावन की सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी खिलाड़ी के रूप में भाग लेगें जो किक्रेट में गरूण गोविंद मंदिर के सामने स्थित वृंदावन किक्रेट एकादमी मैदान पर अपना हुनर दिखाऐगे, इस अवसर पर अजय गौतम, कृष्णा चौधरी, विनय शर्मा, अभिषेक उदेनिया, आशीष ठाकुर, दुष्यंत दीक्षित, मुकेश कृष्ण शर्मा, जितेंद्र कुमार गौतम, डॉ0 सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।







.jpeg)









