सनसनी : चांदी कारोबारी का कमरे में मिला खून से लथपथ शव
सनसनी : चांदी कारोबारी का कमरे में मिला खून से लथपथ शव
-चांदी कारोबारी की मौत से छाया मातम, हत्या की बात कर रहे हैं परिजन
-एसपी सिटी के मुताबिक जांच के बाद स्थिति होगी स्पष्ट, पुलिस ने शुरू की जांच
मथुरा। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा चौकी के समीप बदमाशों ने चांदी कारोबारी की लूट के बाद हत्या कर दी, बदमाश खून से लथपथ शव घर पर छोड़ कर फरार हो गए, पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस के मुताबिक सिर पर चोट का निशान है लेकिन यह गोली का निशान है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा, साथ ही फ्रंड ली एंट्री बात रही है, किसी जोर जबरदस्ती के सबूत भी मौके से नहीं मिले हैं, रविवार सुबह कोई हलचल नहीं होने पर किरायेदार ने पुलिस को सूचना दी।
.jpg)
सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी एवं गोविंद नगर थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो सतीश चंद्र गर्ग का शव खून से लथपथ अवस्था में बेड पर पड़ा मिला, पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं जिससे मामला और अधिक संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, वहीं कमरे में रखी अलमारी खुली होने के कारण लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई जा रही है, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए, साथ ही डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, एसपी सिटी ने घटना के राजफाश के लिए पांच टीम गठित की है, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ।
.jpg)
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा चौकी के समीप 60 वर्षीय सतीश चंद्र गर्ग चांदी को खरीद कर फिर पिघलाकर बेचने का काम करते थे, उनके तीन बेटे बाहर रहते हैं, चार वर्ष पूर्व पत्नी रानी की मृत्यु के बाद सतीश मकान में अकेले रहते थे, उन्होंने मकान के निचले खंड और तीसरा खंड किराए पर उठा रखा है, बीच के खंड में वह अकेले रहते थे, शनिवार सुबह से कोई हलचल नही होने पर किरायेदार ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने दरवाजे खोले तो खून से लथपथ चांदी कारोबारी का शव मिला, घर की सारी अलमारी खुली हुई थी और सामान अस्त व्यस्त था, कारोबारी की कनपटी पर चोट का निशान है ।
परिजनों का आरोप है कि कारोबारी की गोली मारकर हत्या की गई है और घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, हालांकि पुलिस जांच के बाद किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है, रविवार सुबह जब उनकी सीढ़ियों का गेट नहीं खुला तो किराएदारों को शक हुआ, उन्होंने सतीश चंद्र के परिजनों को फोन के द्वारा सूचित किया, पुलिस के आने पर जब गेट खोल कर देखा गया तो चांदी कारोबारी अपने कमरे में पलंग पर मृत पड़े मिले, पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए, डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, एसपी सिटी ने वारदात के राजफाश के लिए पांच टीम गठित की है, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा ।
मृतक की पत्नी रजनी गर्ग का चार वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, उनके तीन पुत्र मुकुल (पुणे), मयंक (नोएडा) एवं अभिषेक (गुरुग्राम) में नौकरी करते हैं, पत्नी के निधन के बाद से सतीश चंद्र गर्ग मकान में अकेले ही रह रहे थे, एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना थाने पर दी गई कि यहां सुरेश चंद अग्रवाल रहते थे, वह अपने बिस्तर पर लेटे हुए हैं उठ नहीं रहे हैं, पहली और दूसरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं, ग्राउंड फ्लोर पर वह खुद रहते थे, सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, इनके सिर पर चोट का निशान है और मृत हालत में यहां पकड़े हुए हैं, तत्काल स्पेशल टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुला लिया गया, फिंगर प्रिंट लिये गये हैं, जो भी एंट्री है वह फ्रेंडली है प्रतिरोध का कोई निशान नहीं मिल रहा है, पंचनामा की कार्यवाही की गई है, परिवार के लोग आए हुए हैं, यहां उनका सामान तो वैसे भी फैला हुआ है, वह अकेले रहते थे, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।







.jpeg)









