नगर पंचायत चुनाव : निर्दलीयों ने बिगाड़े पार्टियों के समीकरण
नगर पंचायत चुनाव : निर्दलीयों ने बिगाड़े पार्टियों के समीकरण
-निर्दलीय प्रत्याशियों ने कहीं की जीत हांसिल तो की कहीं दिग्गजों की हालत खराब
मथुरा । निकाय चुनावों में नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कडी टक्कर देखने को मिली, निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव को बेहद ही रोचक मना दिया, कई जगह जीत हासिल की तो कई जगह समीकरणों को ही बिगाड़ कर रख दिया जिससे अप्रत्याशित चुनाव नतीजे सामने आये हैं, कोसीकलां नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर अग्रवाल ने जीत हांसिल की तो गोवर्धन में निर्दलीय प्रत्याशी प्रभा देवी पत्नी मनीष लम्बरदार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर बडी जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं ।
नगर पंचायत राधाकुंड से रामफल मुंशी ने 381 मतों से जीत हासिल की, बरसाना से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी विजय देवी पत्नी पदम फौजी 981 मतों से जीतीं, चौमुहां से निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा सिसौदिया 121 वोट से विजय हुईं, महावन से निर्दलीय प्रत्याशी सुशील कर्दम की पत्नी 82 मतों से विजय रहीं, बलदेव में निर्दलीय प्रत्याशी डा0 मुरारीलाल अग्रवाल ने जीत हासिल की, उन्हेंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 107 वोटों से पराजित किया, वहीं राया नगर पंचायत से निर्दलीय राजकुमार अग्रवाल ने जीत हासिल की, उन्होंने अपने भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंदी को 1450 वोटों से पराजित किया ।
नगर पंचायत फरह में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी शालिग्राम ने अपने निकटतम प्रत्याशी पर 281 मतों से जीत हासिल की, गोकुल में संजय दीक्षित लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे, सौंख नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी योगेश लम्बरदार अपने निकटतम प्रत्याशी को 1176 मतों से पराजित करने में सफल रहे, खबर लिखे जाने तक नंदगांव से रालोद के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रत्याशी से आगे चल रहे थे, छाता नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 401 मतों से पराजित किया ।