गणेशरा स्टेडियम में हुई खेल प्रतियोगिता, युवाओं ने किया प्रतिभाग
गणेशरा स्टेडियम में हुई खेल प्रतियोगिता, युवाओं ने किया प्रतिभाग
-मिशन परिवर्तन धनगर समाज के तत्वावधान में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
मथुरा । गणेशरा स्टेडियम में रविवार को नव वर्ष के अवसर पर मिशन परिवर्तन धनगर समाज के तत्वाधान में समाज के बालक बालिकाओं की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें जनपद भर से बड़ी संख्या में धनगर समाज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं देवी अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि तेजू बघेल उद्योगपति रुद्रप्रयाग उत्तराखंड ने फीता काटकर किया ।
.jpg)
जिलाध्यक्ष डॉ0 रमेश चन्द धनगर ने बताया कि प्रतियोगिता में 100, 200, 400 मीटर की दौड़ बालिकाओं के लिए एवं 400, 800, 1600 मीटर बालकों के लिए थी जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, भक्ति धनगर अकबरपुर 100 मीटर में प्रथम, भावना भीम से 200 मीटर में प्रथम, संगीता एवं कैलाशी अड़ूकी 400 मीटर में प्रथम, हेमंत लालपुर 800 मीटर में प्रथम एवं राजकुमार ऊंचागांव ने 1600 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, स्पोर्ट्स सूट, कैश अवार्ड एवं पटुका पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं ।
.jpg)
प्रदेश अध्यक्ष राधेलाल धनगर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के बालक बालिकाओं की खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और उनके लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है, पंकज प्रकाश विधायक प्रतिनिधी, सुरेंद्र कुमार एडीएम न्यायिक मथुरा, एमएल पाल सहायक श्रमायुक्त, प्रकाश चन्द पाल, चौधरी रामपाल सिंह पूर्व जेसीओ, एसके सिंह पूर्व गोताखोर ने खेल को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया, जिलाध्यक्ष डॉ0 रमेश चन्द धनगर एवं पुर्व जेसीओ ने प्रतियोगिता का संचालन किया।







.jpeg)









