पुलिस वर्दी में बदमाशों ने हाथरस के सराफा कारोबारी के साथ की लूट
पुलिस वर्दी में बदमाशों ने हाथरस के सराफा कारोबारी के साथ की लूट
-दो नामजद समेत दो अज्ञात पुलिस वर्दीधारी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
मथुरा । हाथरस जिले के सर्राफा कारोबारी के साथ मथुरा में रेलवे जंक्शन स्टेशन के पास लूट की घटना ने सनसनी फैला दी, एसएसपी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, पीड़ित कारोबारी ने अपने ही गांव के युवकों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, कारोबारी के मुताबिक गांव के युवकों को उसने खुद सूचना दी थी कि वह मथुरा जंक्शन पर आ रहा हैं ।
.jpg)
थाना सादाबाद के गांव गोपुरा निवासी योगेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह चार जनवरी को चांदी के कारोबार से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गए थे, चांदी की पायल बेचकर वह तीन किलो 282 ग्राम कच्ची चांदी और 7500 रुपये नकद लेकर पातालकोट एक्सप्रेस से मथुरा लौट रहे थे, इसकी सूचना उसने गांव के युवकों को भी दी थी, बताया जा रहा है कि पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कुछ की तलाश में टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं, सराफा कारोबारी ने दो नामजद समेत दो अज्ञात वर्दीधारी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।
.jpg)
रात ढाई बजे वह रेलवे स्टेशन के गेट नंबर तीन से निकलकर बाहर ऑटो स्टैंड की ओर बढ़े, तभी वहां खड़ी नीले रंग की बलेनो के पास पुलिस वर्दी में खड़े दो लोगों ने उनको रोक लिया, दोनों ने गाली गलौच करते हुए उन पर गांजा बेचने का आरोप लगा दिया, इसके बाद चांदी और नकदी रखी बैग छीन लिया, कारोबारी सोमवार रात ढाई बजे वह रेलवे स्टेशन के गेट नंबर तीन से निकलकर बाहर ऑटो स्टैंड की ओर बढ़े, तभी वहां खड़ी नीले रंग की बलेनो के पास पुलिस वर्दी में खड़े दो लोगों ने उनको रोक लिया, दोनों ने अभद्रता करते हुए उन पर गांजा बेचने का आरोप लगा दिया, इसके बाद चांदी और नकदी रखी बैग छीन लिया, विरोध करने पर मौके से भाग गए, एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं, जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
.jpg)







.jpeg)









