ब्रज में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया सकट चतुर्थी पर्व
ब्रज में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया सकट चतुर्थी पर्व
-सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर सुनी सकट माता की कथाएं
मथुरा । ब्रज में सकट चौथ को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई, गणेश मंदिरों में भगवान गणेशजी की प्रतिमाओं का अभिषेक कर भोग लगाया गया, घरों में भी व्रत, पूजा और संकटनाशक गणेश की अर्चना की गई, तिल के लड्डुओं का प्रसाद गजानन को अर्पित किया गया और देर शाम को चंद्रदेव को अर्घ्य देकर संतानों के सुखी जीवन की कामना की गई, मथुरा-वृंदावन में विशेष आयोजन हुए, भजन-कीर्तन और घर-घर सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक रूप से कथाएं हुईं ।
.jpg)
ऋद्धि सिद्ध के दाता भगवान गणेश का सकट चतुर्थी पर्व मंगलवार को जयसिंहपुरा के गणेश टीला स्थित श्री सिद्ध विनायक मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन हुए, सुबह से लेकर शाम तक भगवान गणेशजी के पूजा अर्चना व दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही, शाम 8 बजे मंदिर के देवकीनंदन चतुर्वेदी के सानिध्य में सिद्ध विनायक भगवान गणेश के श्रीविग्रह का महाभिषेक हुआ, इसके बाद भगवान गणेश का सुंदर शृंगार किया गया, मंदिर प्रांगण भगवान गणेश के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था ।
.jpg)
चौबिया पाड़ा में विराजमान आदि महागणपति दशभुजी गणेश मंदिर में श्रीजी पीठाधीश्वर ठाकुरजी बाबा महाराज के सानिध्य में आचार्य मनीष बाबा, कपिल बाबा द्वारा महागणपति का पंचामृत महाभिषेक किया गया, श्री दशभुजी गणेश सेवा समिति द्वारा किए गए आयोजन के दौरान 5100लड्डू के द्वारा सहस्त्र अर्चन के बाद गणेशजी का दिव्य श्रंगार धारण कराया गया और पुष्प बंगला में विराजमान करके दर्शन कराये गये, देर शाम तक गणेश जी के दर्शन कर भक्तों ने पुण्य लाभ प्राप्त कर घर परिवार बालकों के लिए सुख समृद्धि की कामना की ।
.jpg)
कार्यक्रम में मनीष चतुर्वेदी,कुलदीप चतुर्वेदी, जमुना चतुर्वेदी, विजय, दीपक, आशीष, संजय संदीप आदि भक्त उपस्थित रहे, असकुंडा घाट स्थित प्राचीन बड़े गणेश मंदिर पर सकट चतुर्थी के पर्व पर पंचामृत महाभिषेक सेवायत चंद्रशेखर गोस्वामी, पं0 अमित भारद्वाज, मनोज गौड़ ने किया, सायं भव्य व आकर्षक शृंगार धारण कराकर फूल बंगला सजाया गया, वृंदावन, छटीकरा, जैंत, चौमुहां, शेरगढ़, छाता, कोसीकलां, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन, राधाकुंड, जतीपुरा, आन्यौर, सौंख, मगोर्रा, फरह, बरारी, गोकुल में महावन, दाऊजी, राया, नौहझील, मांट, सुरीर, टैंटीगांव, बाजना में भी पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ सकट चतुर्थी का त्योहार घर घर मनाया ।







.jpeg)









