मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है-किशन चौधरी
मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है-किशन चौधरी
-अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर सौंख रॉड स्थित हॉस्पिटल में हुआ कार्यक्रम
मथुरा । सोंख रोड स्थित एक हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के चेयरमैन व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी उपस्थित रहे, कार्यक्रम शुभारंभ करते हुए हॉस्पिटल के एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ0 आरपी गुप्ता ने स्टाफ को बधाई देते हुए बताया कि नर्सिंग लेडी फ्लोरेंस नाइटेंगल हमेशा ही नर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत रही हैं, उनके जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर कहा कि कोई पुण्य का काम ही किया होगा जो इस जन्म उन्हें नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम करने का मौका मिला है, मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती, सरकारी या निजी अस्पताल में मरीजों की सेवा में स्टाफ नर्स की अहम भूमिका रहती है, मरीजों की सेवा के साथ ही उनका व्यवहार उनका बातचीत करने का तरीका भी मरीज को जल्दी स्वस्थ करने में मदद करता है ।
उन्होंने कहा कि यह वही नर्सिंग स्टाफ है जो कोरोना काल में डॉक्टर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मरीजों की सेवा कर रहे थे, जिस समय लोग अपने ही परिवार के सदस्यों को छूने तक से डर रहे थे उस समय यही हमारा नर्सिंग स्टाफ था जो 24 घंटे उनकी सेवा में लगा रहता था, इस मौके पर उनके साथ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0 पीएन भिसे, डॉ0 आरती गुप्ता, हॉस्पिटल की जनरल मैनेजर स्वाति शर्मा और समस्त नर्सिंग स्टाफ उपस्थित था ।