जयपुर से 29 लाख में खरीदी इनोवा, आठ माह बाद पहुंची दिल्ली पुलिस
जयपुर से 29 लाख में खरीदी इनोवा, आठ माह बाद पहुंची दिल्ली पुलिस
-चोरी की कार को मथुरा से किया बरामद, युवक को पकड़कर ले गई दिल्ली पुलिस
मथुरा । हाईवे थाना क्षेत्र के रहने वाला व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो गया, मेरठ के विक्रेता ने भरोसा जुटाकर उन्हें 29 लाख रुपये में इनोवा कार दिलवा दी लेकिन आठ माह बाद घर पर दिल्ली पुलिस पहुंची तो पता लगा कि कार चोरी की है, फिलहाल दिल्ली पुलिस कार को अपने साथ ले गई, वहीं पीड़ित व्यक्ति ने धोखाधड़ी में मेरठ के विक्रेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
.jpg)
गोवर्धन चौराहे के पास जमुनाधाम निवासी अमित सिंह ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया है कि अक्तूबर 2024 में गाजियाबाद के एक शोरूम से नई इनोवा कार की बुकिंग कराई थी, लेकिन वेटिंग होने के कारण कार नहीं मिली, इसके बाद फरवरी 2025 में मेरठ के गढ़ रोड स्थित कीर्ति पैलेस निवासी कनिका स्वामी का फोन आया, उसने कहा कि वह 45 दिन में इनोवा कार दिलवा देगा, कीर्ति ने गाजियाबाद में एक शोरूम से बुकिंग रद्द करा दी और एडवांस दिए 7.50 लाख रुपये वापस करा दिए, इससे अमित को भरोसा हो गया और 30 अप्रैल 2025 को जयपुर से अच्छी हालत में पुरानी कार दिलवा दी।
.jpg)
इसके एवज में उन्होंने अलग-अलग समय में करीब 29 लाख रुपये दे दिए, इस कार के दस्तावेज भी दिलवा दिए, इसी बीच दिसंबर 2025 को दिल्ली की मॉडल टाउन पुलिस उनके घर आ धमकी, करीब 20 मिनट तक पूछताछ करती रही, फिर बताया कि यह चोरी की कार है, कीर्ति भी ठगी के मामले में जेल में है, यह सुनने के बाद अमित सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई, उन्होंने हाईवे थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, सीओ अनिल कपरवान ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी ।







.jpeg)









