जयगुरुदेव आश्रम पर बुधवार से शुरू होगा पांच दिवसीय मेला
जयगुरुदेव आश्रम पर बुधवार से शुरू होगा पांच दिवसीय मेला
-संस्था के प्रवक्ता बाबूराम यादव ने दी मेला के सम्बंध में जानकारी
मथुरा । राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जयगुरुदेव आश्रम पर बाबा जय गुरुदेव महाराज का 11 वां वार्षिक भंडारा एवं सत्संग मेला का आयोजन 17 मई से 21 मई तक किया जायेगा, मेले में देशभर से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, इस पांच दिवसीय जयगुरुदेव आध्यात्मिक सत्संग मेले में देश के सभी प्रान्तों व पड़ोसी देश नेपाल राष्ट्र से भारी तादाद में जयगुरुदेव महाराज के अनुयायी भाग लेने के लिए पहुंचते हैं ।
संस्था के प्रवक्ता एवं महामन्त्री बाबूराम यादव ने बताया कि पाँचों दिन सुबह शाम प्रार्थना, दर्शन, साधन, भजन एवं सत्संग कार्यक्रम नित्य प्रातः 5ः30 बजे तथा सायंकाल 4ः30 बजे से होगा, भण्डारे का मुख्य पूजन 18 मई को रात्रि 9ः30 बजे शुरु होगा, भण्डारा 19 मई शुक्रवार को है, संस्था प्रमुख पंकज महाराज का मुख्य सत्संग कार्यक्रम 19 मई को प्रातःकाल छह बजे से होगा जिसमें वह मानव जीवन को सफल बनाने हेतु मार्गदर्शक संदेश देंगे, आत्म कल्याण के लिए सुरत शब्द योग का सरल से सरल मार्ग नामदान भी देंगे ।
इस मेले में सत्संग गोष्ठियों एवं दहेज रहित विवाहों के भी आयोजित होते हैं, उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं और आगन्तुकों की सुविधा के लिए डेरे तम्बुओं का अस्थाई जयगुरुदेव नगर बसाया जा रहा है, जीवनोपयोगी मूलभूत सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं, पेयजल की आपूर्ति हेतु मेला परिसर में पाइपलाइनों का जाल बिछाया जा रहा है, सुरक्षा, सफाई, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा प्रकाश, ध्वनि विस्तारण आदि विभागों में स्वयंसेवी सेवादार लगाये जाते हैं, संस्था ने आम लोगों को सादर निमन्त्रण देते हुए मेले में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की है ।