कारोबारियों के साथ लगातार हो रहीं हैं आपराधिक घटना, आक्रोश
कारोबारियों के साथ लगातार हो रहीं हैं आपराधिक घटना, आक्रोश
-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने की एसपी सिटी से मुलाकात, उठाया मुद्दा
मथुरा । जिले में कई महीने से व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक नहीं हुई है, कारोबारियों के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आने के बाद यह मुद्दा उठा है, कारोबारी संगठनों ने मांग की है कि यह बैठक नियमित रूप से की जाए और बैठक में आने वाले सुझाव व मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए ।
(2).jpg)
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी से मुलाकात कर अवगत कराया कि व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कई महीनो से नहीं हो रही है उसको कराया जाए साथ ही कोहरे की मार ज्यादा है जिसकी वजह से चोरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है, हर क्षेत्र में गस्त बढ़ाई जाए शासन के द्वारा सीसीटीवी केमरे भी बाजारों में लगाने के लिए आए हैं उसको भी उचित जगह पर जल्द लगवाये जाए ।
(2).jpg)
इससे पहले एसपी सिटी को व्यापार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनाथजी की तस्वीर और दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया और सभी बातों पर एसपी सिटी ने अपनी सहमति जताई और व्यापारियों को अस्वस्त किया, इस दौरान जिला महामंत्री अंशुल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, महानगर महामंत्री सचिन अरोरा, राजेश गोयल, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद्र अग्रवाल, महानगर मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
.jpg)







.jpeg)









