उत्कर्ष सोनी ने कस्बा राया को देशभर में दिलाई नई पहचान
उत्कर्ष सोनी ने कस्बा राया को देशभर में दिलाई नई पहचान
-सबसे कम उम्र में लाइसेंस्ड स्काई डाइवर के रूप में किया नाम दर्ज
मथुरा । जनपद के कस्बा राया निवासी उत्कर्ष सोनी पुत्र अवधेश सोनी ने 18 साल, 1 महीने और 28 दिन की उम्र में 19 साल के पिछले रिकार्ड होल्डर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे कम उम्र में लाइसेंस्ड स्काई डाइवर का रिकार्ड हासिल किया है, उन्होंने ड्रॉपजोन थाईलैंड में 13 हजार फीट की ऊंचाई से 25 से अधिक छलांग सफलतापूर्वक पूरी करते हुए अपना यूएसपीए-ए स्तर का लाइसेंस हासिल किया है ।
उत्कर्ष ने बताया कि उनका इस लक्ष्य प्राप्त करने का एक मात्र उद्देश्य भारत में साहसिक खेलों और स्काइडाइविंग को बढ़ावा देना है, उनकी इस सफर में उनकी ट्रेनर श्वेता परमार रहीं, जो एक प्रभावशाली और महिला वर्ग में सबसे कम उम्र की नागरिक स्काईडाइवर्स में से एक हैं, उत्कर्ष सोनी की मां पुष्पांजलि वर्मा ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि मुझे उत्कर्ष पर बेहद गर्व है, वह हमेशा साहसिक खेलों के प्रति जुनूनी रहा है और उसकी इसी कड़ी मेहनत और समर्पण का फल उसे मिला, उत्कर्ष की सफलता ने उन्हें देश भर में पहचान दिलाई है, और उनके द्वारा अपना स्थान इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में सबसे कम उम्र के लाइसेंस्ड स्काई डाइवर के रूप में दर्ज हुआ है ।
उत्कर्ष की यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण, लगन और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, उन्होंने भारत के युवाओं के लिए अपने सपनों का पीछा करने और अपनी सीमाओं का पता लगाने के लिए एक प्रेरक उदाहरण पेश किया है, उत्कर्ष सोनी के नाना प्रेम शंकर वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं, उनका भी उत्कर्ष की सफलता में बड़ा योगदान रहा है, स्वर्णकार समाज इस नोनिहाल की इस उपलब्धि पर हर्षित है, उत्कर्ष की इस उपलब्धि पर परिवार मे खुशिया छाई हुई है. वही बधाइयां देने वालो का ताँता लगा हुआ है, स्वर्णकार समाज के सुजीत कुमार वर्मा, रविकान्त वर्मा, श्रीकान्त वर्मा सहित स्थानीय लोगो ने उत्कर्ष को बधाई दी है ।