प्रभुपाद का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत-मोहन भागवत
प्रभुपाद का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत-मोहन भागवत
-परिषदीय विद्यालय के बच्चों को वितरित किया गया मध्याह्न भोजन प्रसाद
मथुरा (वृंदावन) । चंद्रोदय मंदिर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का पावन आगमन हुआ, उनके आगमन पर मंदिर के भक्तों द्वारा पारंपरिक वैदिक विधि के साथ भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर उन्होंने मंदिर विराजमान श्रीश्री राधा वृंदावन चंद्र के दिव्य दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना कर समाज के कल्याण हेतु मंगलकामना की, चंद्रोदय मंदिर के भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत श्रील प्रभुपाद का संपूर्ण जीवन मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है ।

मोहन भागवत ने कहा कि श्रील प्रभुपाद ने भारतीय संस्कृति, सनातन मूल्यों एवं भगवद्गीता के सार्वभौमिक संदेश को विष्वभर में पहुंचाकर मानव समाज को नई दिशा प्रदान की, इस अवसर पर मोहन भागवत ने अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा पोषित विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से मध्याह्न भोजन प्रसाद वितरित किया, उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें शिक्षा, संस्कार एवं सेवा के महत्व से अवगत कराया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।
(9).jpg)
उन्होंने कहा कि संघ एवं चंद्रोदय मंदिर से जुड़े भक्तों का उद्देश्य केवल धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण, संस्कारयुक्त शिक्षा, सेवा और सामाजिक समरसता के माध्यम से भारत को पुनः विश्व के आध्यात्मिक केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित करना है, जानकारी देते हुए चंद्रोदय मंदिर के जनसंपर्क प्रमुख भरतर्षभा दास ने बताया कि पूज्य मोहन भागवत जी ने मंदिर में दर्शन के उपरांत श्रील प्रभुपाद के विग्रह पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं चेयरमैन मधु पंडित दास एवं अध्यक्ष चंचलापति दास द्वारा उन्हें श्रील प्रभुपाद द्वारा रचित भगवद्गीता यथारूप के विभिन्न संस्करणों का अवलोकन कराया गया जिनमें विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित ग्रंथ शामिल थे, इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन चंद्रोदय मंदिर के प्रतिरूप का भी अवलोकन किया ।
.jpg)
चंचलापति दास ने चंद्रोदय मंदिर की भव्य वास्तुकला, इसकी अद्वितीय संरचना एवं इसके पीछे निहित आध्यात्मिक उद्देश्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने कहा कि वृंदावन चंद्रोदय मंदिर का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को विश्व पटल पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करना तथा युवाओं को नैतिकता, सेवा और भक्ति के मार्ग पर प्रेरित करना है, इस अवसर पर इस्कॉन बैंगलोर के विभिन्न केन्द्रों से आए भक्तगण उपस्थित रहें, वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से सुरेश सोनी, बडे़ दिनेश, डॉ0 कृष्ण गोपाल, महेन्द्र, धर्मेंद्र, डॉ0 हरीश रौतेला, पारस पार्थ, अजय सिकरवार, प्रेम शंकर वैद्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
(8).jpg)







.jpeg)









