यमुना एक्सप्रेस वे बलदेव कट की मांग को लेकर सौंपे गये ज्ञापन
यमुना एक्सप्रेस वे बलदेव कट की मांग को लेकर सौंपे गये ज्ञापन
मथुरा । यमुना एक्सप्रेस बे बलदेव कट की मांग तेजी से पकड़ रहीं हैं। उपजिलाधिकारी महावन कंचन गुप्ता को बलदेव कट को लेकर योगेश गौतम प्रधान अध्यक्ष प्रधान संगठन व युवा ब्राह्मण सेवा समिति के साथ साथ विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन सौंपे, प्रधान संगठन अध्यक्ष योगेश गौतम के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक प्रधानों ने उपजिलाधिकारी महावन कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
(15).jpg)
प्रधान संगठन अध्यक्ष ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस बे माइल स्टोन 123 पर बलदेव कट होना अति आवश्यक है। यहां कट होगा तो बलदेव क्षेत्र का विकास होगा, युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा, क्षेत्र में आने जाने वालों के लिए सुगमता मिलेगी, ब्रजराज ठाकुर श्री दाऊजी महाराज के दर्शन करने को श्रदालुओं की भीड़ भी ज्यादा संख्या में आएगी। आकस्मिक दुर्घटना में फायर बिग्रेड कट के माध्यम शीघ्र काबू पाया जा सकेगा।
.jpg)
इस दौरान विकास शर्मा प्रधान जटौरा, अमर सिंह प्रधान मढ़ौरा, ओमप्रकाश प्रधान गोठा, विपिन सिकरवार प्रधान झरोठा, नीरज प्रधान सेहत, ब्रजेश प्रधान महावन बांगर, लाखन सिंह प्रधान पटलोनी आदि थे। युवा ब्राह्मण सेवा समिति के अवधेश दुबे, डा0 जगदीश पाठक, अनुज उपमन्यु विष्णु शर्मा, अखिलेश पाठक, छगन दीक्षित आदि लोग ने एसडीएम महावन कंचन गुप्ता को बलदेव कट होने के लिए चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, उधर व्यापारी वर्ग ने भी पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन सौंपने वाले में शिवा उपाध्याय, सुजीत वर्मा, गोपाल पांडेय,, सुशेंद्र मित्तल, रवि आदि लोग मौजूद रहे।
(13).jpg)







.jpeg)









