कांग्रेसियों ने गांव पंचायतों से अधिकार छीनने का लगाया आरोप
कांग्रेसियों ने गांव पंचायतों से अधिकार छीनने का लगाया आरोप
-मनरेगा के नाम परिवर्तन और रोजगार देने के अधिकार से वंचित करने का लगाया आरोप
मथुरा । महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के नामांतरण और प्रत्येक जरूरतमंद ग्रामीण को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के गांव पंचायतों के अधिकार की पुनर्बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी आवाहन पर आज मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विकास मार्केट स्थित गांधी स्मारक पर एक दिवसीय उपवास धरना देकर मोदी सरकार की गांव गरीब विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया गया।
(24).jpg)
धरना स्थल पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि मनरेगा बचाओ अभियान के तहत कांग्रेस जनपद में गांव, ब्लाक, तहसील और स्थानीय निकायों में वार्ड स्तर पर सभा सम्मेलन आयोजित करेगी, जन जागरण का पहला चरण 31 जनवरी से छह फरवरी के दौरान जिला मुख्यालय पर विशाल धरने के साथ पूरा होगा, कहा कि पहले जहां मनरेगा के वित्त पोषण के लिए मुख्यत केंद्र सरकार जिम्मेदार थी,अब इसका बोझ राज्य सरकारो पर डाल दिया है, जो ग्रामीण जरूरत के अनुरूप नहीं, राज्य द्वारा आबंटित बजट के हिसाब से होगा जबकि राज्य स्वयं वित्तीय संकट से ग्रस्त हैं।
(19).jpg)
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महामंत्री वैद्य मनोज गौड़ ने मनरेगा से गांधी जी का नाम हटाने को भाजपा की गोडसे वादी सांप्रदायिक सोच बताया ,जो जनता को शिक्षा और सूचना के अधिकार से वंचित करने की कड़ी का हिस्सा करार दिया, शिवदत्त चतुर्वेदी, अप्रतिम सक्सेना, हाशिम हुमेर, करन निषाद, रूपा लवानिया, रवि वाल्मीकि, ललिता देवी, मोनू निषाद, अशोक निषाद, बलवीर सिंह, रमेश कश्यप, बनी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, विजय लोधी, मुकेश तरसी, कंचन सिंह, लक्ष्मी नारायण, सतपाल सिंह, शैलेंद्र चौधरी, राजेश कुमार, जगबीर सिंह, ललित, सुमन, नारायण सिंह, गुड्डी, सावित्री, शिवदत्त सारस्वत, विनोद आर्य, सत्येंद्र गौतम, अशोक रौतेला, दिनेश पाल, अनिल खरे, अरनव चौधरी, शहाबुद्दीन, दीपक दीक्षित, राशिद कुरैशी, सौरभ चौधरी, नरेंद्र, राकेश शर्मा, दर्शन सिंह, हरिश्चंद्र रावत, देवेंद्र छोकर, सुरेश शर्मा, उमेश आदि उपस्थिति रहे ।
.jpg)







.jpeg)









