स्टंटबाजी ने फिर ली मासूम की जान, तीन की हालत गंभीर
स्टंटबाजी ने फिर ली मासूम की जान, तीन की हालत गंभीर
-तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे परिवार को कुचला, चालक फरार
वृंदावन । जनपद में रहीशजादों द्वारा अपने चार पहिया वाहनों को बेतरतीब तरीके से चलाने और फिर उनसे सड़क हादसों की घटना के सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसे ही एक और मामले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो आया है, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भक्ति वेदांत मार्ग रुक्मिणी विहार में एक अज्ञात सफेद रंग की कार ने सड़क किनारे सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी से कुचल दिया, इस हादसे में 14 वर्षीय एक बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।
(27).jpg)
जानकारी के अनुसार भरतपुर के सलीमपुर खुर्द निवासी रवि (14), रोहित (10), गुड़िया (25) और कजोड़ (30) जो वर्तमान में रुक्मिणी विहार गेट नंबर-2, केशवधाम के पास रह रहे थे, रविवार रात जब यह सभी लोग सड़क किनारे सो रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई, घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को वृंदावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
.jpg)
जहाँ चिकित्सकों ने 14 वर्षीय रवि को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया है, पुलिस चौकी केशव धाम प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वारदात को अंजाम देने के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में कामयाब रहा ।
(21).jpg)







.jpeg)









