डॉ0 अम्बेडकर प्रतिमा प्रकरण : राया पहुंचे सपा नेता रामजीलाल सुमन
डॉ0 अम्बेडकर प्रतिमा प्रकरण : राया पहुंचे सपा नेता रामजीलाल सुमन
मथुरा । विगत दिनों राया के हाथरस मार्ग अम्बेडकर पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त प्रकरण को लेकर सोमवार को सपा राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ राया पहुचे और अम्बेडकर पार्क में घटनास्थल का निरीक्षण कर अम्बेडकर अनुनायियों से बातचीत की।
(31).jpg)
इस दौरान रामजीलाल सुमन ने कहा कि बाबा साहब की मूर्ति टूटना दुर्भाग्यपूर्ण है, योगी सरकार में राया में ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में भीमराब अम्बेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की मूर्तिया ही तोड़ी जा रही है, योगी जी का बुलडोजर जाति औऱ धर्म को देखकर चलता है, ये दलित विरोधी सरकार है, हालांकि इस प्रकरण में पुलिस ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और नगर पंचायत द्वारा नई प्रतिमा लगाने का कार्य शुरू कर दिया है, इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदीप चौधरी, कोमल सिंह, सुभाष सैनी, नरेश भट्ट आदि मौजूद रहे ।
.jpg)







.jpeg)









