दो दिन में हजारों चालान, बिलबिला उठे ऑटो चालक
दो दिन में हजारों चालान, बिलबिला उठे ऑटो चालक
-कैबिनेट मंत्री तक पहुंचा मामला, रेलवे ग्राउंड में लगा मेला जैसा नजारा
मथुरा । नगर निगम क्षेत्र में ऑटो, ई रिक्शा को नियमित करने और पंजीकरण के लिए चलाई जा रही प्रक्रिया महत्वपूर्ण मोड पर पहुंच गई है, पिछले साल दिसंबर महीने में यह प्रक्रिया शुरू हुई थी और 31 दिसम्बर पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि थी, तीन हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा कराने के बाद ऑटो और ई रिक्शा चालकों को रूट आवंटन किया जा रहा है ।
.jpg)
नगर निगम क्षेत्र में 10 रूट निर्धारित किये गये हैं जिनमें से सबसे ज्यादा मारामारी रूट नम्बर पांच और चार को लेकर है, दोनों ही रूट पर पंजीकरण फिलहाल पूरे हो चुके हैं, लगातार दूसरे दिन सैकड़ों की संख्या में ऑटो और ई रिक्शा चालक धौली प्याऊ रेलवे ग्राउंड पर एकत्रित हुए, पंजीकरण के लिए पहुंचे ऑटो और ई रिक्शा की अधिक संख्या होने पर अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई ।
(35).jpg)
वहीं दूसरी ओर प्रक्रिया में दलालों की सक्रियता और रूट के लिए सुविधा शुल्क लिए जाने जैसे आरोप भी लगाए गये, मामला कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण तक पहुंच गया, ई-रिक्शा व ऑटो चालक मंगलवार को कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के आवास पर पहुँच गए, बड़ी संख्या में पहुँचे चालकों ने मंत्री से अपनी पीड़ा साझा करते हुए न्याय की गुहार लगाई, चालकों ने मंत्री को बताया कि रूट वितरण की घोषणा के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक हजारों चालकों को रूट नहीं मिल पाए हैं, मंत्री के आश्वासन के बाद चालकों ने फिलहाल शांत रुख अपनाया लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रूट वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी नहीं की गई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे, चालकों का कहना है कि अब उनकी नजर प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है।
.jpg)
अपर नगर आयुक्त सौरभ ने बताया कि नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था बनाई गयी है, ऑटो और ई रिक्शाओं को पंजीकृत निर्धारित रूट में चलाने की व्यवस्था की जा रही है, यह व्यवस्था दिसम्बर में शुरू हुई थी, 31 दिसम्बर तक की तिथि थी, तब कम लोग ही आ रहे थे, तब 20 से 25 प्रतिशत ने ही पंजीकरण कराया था, अब चूंकि कार्यवाही शुरू हो गई है, अब लोग आ रहे हैं, यहां संख्या ज्यादा है, व्यवस्था बनाई जा रही है। रेलवे ग्राउंड का निरीक्षण किया गया है, शिकायत आई हैं कि रूट के लिए 500 हजार रुपये लिए जा रहे हैं, दलाल सक्रिय हैं, जो रूट बंद कर दिये गये हैं उन पर पंजीकरण नहीं किया जा रहा है, रूट संख्या पांच पर लगभग 510 पंजीकरण हुए हैं, रूट संख्या चार पर 628 पंजीकरण हुए हैं, कुल 10 रूट हैं उन पर पंजीकरण कराया जा सकता है, संख्या सीमित की जा चुकी है, जल्द पंजीकरण करा लें अन्यथा अन्य रूट भी बंद हो जाएंगे, किसी भी तरह की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है, भ्रामक बातों से लोग बचें इससे व्यवस्था बिगड़ती है बनती नहीं है।
(29).jpg)
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण ने बताया कि मुझे दो समस्या मख्य रूप से बताई हैं, ये एआरटीओ का टैक्स पूरा दे चुके हैं, नगर निगम ने इनके उपर तीन हजार रूपये का अतिरिक्ति टैक्स लगाया है, दूसरा पिछले दो दिन में ही 2.5 से 3 हजार चालान किये हैं, मैने कहा है कि नगर आयुक्त और मैयर के साथ मिल बैठकर टैक्स की समस्या का समाधान करेंगे, एसएसपी और एसपी ट्रैफिक और डीएम को मिलकर चालान संबंधी जो भी समस्या हैं उनका समाधान करेंगे, मकर संक्रांति के बाद चर्चा कर जो भी संभव होगा समाधान निकाला जाएगा, योगी जी की सरकार में तीर्थ स्थलों का जब से विकास हुआ है, श्रद्धालुओं की संख्या बढी है, सभी को रोजगार मिला है, ऑटो ई रिक्शा चालकों का भी रोजगार बढा है ।







.jpeg)









