मुठभेड़ : 5 हजार में बने कांट्रैक्ट किलर, दो अभियुक्त गिरफ्तार
मुठभेड़ : 5 हजार में बने कांट्रैक्ट किलर, दो अभियुक्त गिरफ्तार
-पुलिस के मुताबिक गणेश पहलवान को मारने के लिए ली थी 5-5 हजार की पेशगी
मथुरा । गणेश पहलवान की मारने के लिए सुपारी ली, पांच हजार रुपये की पेशगी दी गई, घटना को अंजाम दे पाते इससे पहले ही मथुरा पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई है ।
(44).jpg)
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गणेश पहलवान की अपने पड़ोसी दुकानदार अन्नू तिवारी के साथ रंजिश चल रही थी, घटना से दो दिन पहले नारायऩ उर्फ आरव निवासी आदमपुर थाना शेरगढ़ ने समसुद्दीन व नीरज तथा देवो को अन्नू तिवारी से अरियाला में खेतों पर मुलाकात करायी और वहां नारायऩ उर्फ आरव निवासी आदमपुर के माध्यम से दो लाख रुपये में गणेश पहलवान को मारने की सुपारी दी गयी थी जिसमें से उसी दिन पांच पांच हजार रुपये दोनों अभियुक्तों को दे दिये गये थे, बाकी पैसा काम होने के बाद देने की बात हुई थी ।
(35).jpg)
चार जनवरी को समसुद्दीन व नीरज तथा देवो गाड़ी मारुती स्विफ्ट डिजायर यूपी 85 ईटी 4852 जो देवों उर्फ देवेन्द्र की है उससे सौंख अड्डा गोवर्धन आये, वहां अन्नू तिवारी मिले, उन्होनें हम तीनों को एक मोटरसाईकिल उपलब्ध करायी और वहां से हम तीनों को दानघाटी के पास गणेश पहलवान की पहचान करायी और उसके बाद उसके घर तक का रास्ता दिखाया, उसके बाद अन्नू तिवारी वहां से चला गया फिर हम लोग गणेश पहलवान के पीछे लग गये, जैसे ही वह परिक्रमा मार्ग मानसी गंगा रोड़ से अपने घर की गली में चले ही थे, तभी हम लोगों ने अपने असलाहों से गणेश पहलवान के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी ।
.jpg)
आरोपियों ने बताया कि योजना के मुताबिक वापस सौंख अड्डे पर आकर अन्नू तिवारी को मोटर साईकिल सौंप दी और देवों उर्फ देवेन्द्र की कार से वापस अपने घर चले गये, अन्नू तिवारी उर्फ अनुराग और आरव उर्फ नारायण का बार-बार प्रेशर आ रहा था कि सुपारी भी ले ली है और काम भी पूरा नहीं किया इसीलिए 13 जनवरी को नीरज तथा समसुद्दीन फिर से गणेश पहलवान को मारने आये थे, तभी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाहों, मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया, कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह गुर्जर थाना गोवर्धन, एसआई हरेन्द्र मलिक थाना गोवर्धन, एसआई मोहनलाल थाना गोवर्धन, एसआई गौरव कुमार थाना गोवर्धन आदि पुलिसकर्मी शामिल थे ।







.jpeg)









