डग्गामार व ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर पुलिस पर उठ रहे सवाल
डग्गामार व ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर पुलिस पर उठ रहे सवाल
-चौराहों पर तैनात पुलिस की लापरवाही भी पड़ रही है भारी, हो चुके हैं बड़े हादसे
मथुरा । प्राइवेट सवारी वाहनों की डग्गामार और ओवरलोडिंग यात्रियों को भारी पड रही है जिसकी वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं, नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह कैमरे लगे हुए हैं और ट्रेफिक पुलिस के जवान भी जगह-जगह तैनात हैं लेकिन ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रहा है, जिलेभर का लगठग यही हाल हैं, पुलिस द्वारा धड़ाधड़ चालान काटे जाने के बाद भी डग्गामार और ओवरलोडिंग कम नहीं हो रही है ।
गोवर्धन चौराहे राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन पर डग्गेमार वाहनों का जमावडा रहता है, यही स्थित टाउनशिप चौराहे की है, टेम्पो आटो की स्थिति ज्यादा खराब है, चालक आगे की सीट पर तीन सवारी बैठाकर चलाते हैं, गोवर्धन चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों का ध्यान सिर्फ दूसरे जिले व प्रदेशों की गाड़ियों पर रहता है, डग्गामार वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है, चौराहे से निकलना भी आम लोगों के लिए दुश्वार हो जाता है ।
गोवर्धन चौराहे से मथुरा से कोसी की तरफ, मथुरा से आगरा की तरफ तथा मथुरा से गोवर्धन की ओर वशन चलते हैं, गोवर्धन चौराहे के चारों ओर सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है, नगर निगम की ओर से भी तमाम बार इन्हें व्यवस्थित करने के लिए अलग से जगह सुनिश्चित करने की बात कही गई लेकिन कार्य योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका, अलग से पार्किंग स्थल चयनित करने का मुद्दा भी उठा लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी ।