क्षय रोग : मंडोन रूरल फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई नई पहल
क्षय रोग : मंडोन रूरल फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई नई पहल
-बलदेव, फरह के साथ टीबी यूनिट बरसाना के क्षय रोगियों को संस्था ने लिया गोद
-फाउंडेशन ने मरीजों को गोद लेकर पौष्टिक सामग्री का किया वितरण
मथुरा । प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत से क्षय रोग को संपूर्ण उन्मूलन के लक्ष्य को सार्थक करने के लिए मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने पहल को शुरू किया गया है, गत कई वर्षों से फरह और बलदेव ब्लॉक में चिन्हित क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री का वितरण किया जा रहा है, इसी तरह उनके द्वारा टीबी यूनिट बरसाना के क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित करने का काम भी शुरू किया गया, स्वास्थ्य केंद्र बरसाना पर 62 क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री वितरित की गई ।
संस्था के सेवानिवृत्त न्यायाधीश लक्ष्मीकांत गौर ने कार्यक्रम में कहा कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, स्वस्थ शरीर से मन स्वस्थ रहता है, जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि मरीजों को दवाओं के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो जिससे उनके अंदर बीमारियों से लड़ने का जज्बा आ सके, संस्था की निदेशक निहार शर्मा ने बताया कि पौष्टिक सामग्री में मरीजों को सत्तू, प्रोटीन पाउडर,चना, दाल सोयाबीन, मूंगफली आदि दी जा रही, जिनका उपयोग क्षय रोगी अपने स्वादनुसार कर सकते है ।
उसके साथ ही संस्था द्वारा मरीजों को पौष्टिक सामग्री के उपयोग के लिए पुस्तिका व कैलेंडर भी दिया गया, जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी ने बताया कि संस्था द्वारा फरह बलदेव और बरसाना में उपचार सभी रोगियों को गोद लिया गया है, उनके द्वारा फरह में 64, बलदेव में 73 तथा बरसना में 61 मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया, डॉ0 मनोज वशिष्ठ, डॉ0 रामवीर सिंह, डॉ0 पियूष सोनी, डॉ0 चंद्रवाली, पूर्व निदेशक राजन बाबू इंस्टीट्यूट आफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड टीबी, बिहारीलाल, संजय शर्मा, मुकेश कुमार, पंकज यादव, सत्यवीर, अनूप, राजेश यादव, शिव कुमार, अखिलेश दीक्षित आदि ने प्रतिभाग किया ।