मदर्स डे : "द केरला स्टोरी" के विशेष शो को देख छात्रायें हुईं भावुक
मदर्स डे : "द केरला स्टोरी" के विशेष शो को देख छात्रायें हुईं भावुक
-नारी शोषण व आतंकवाद के विरुद्ध सामाजिक चेतना को जागृत करें-अनिल बाजपेई
मथुरा । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की 112 छात्राओं ने सिनेमा हाल में आयोजित विशेष शो "द केरला स्टोरी" फिल्म देखी और फिल्म देखकर छात्राएं भावुक हो गईं, "द केरल स्टोरी" फिल्म देखकर छात्राएं सिनेमा हॉल से निकलने के बाद भावुक दिखाई दी, छात्राओं की आंखों में आंसू थे, छात्राओं का कहना था कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जो कुछ भी फिल्म में दिखाया गया है वह बिल्कुल सही है, कुछ लोग लड़कियों के साथ गलत करते हैं लड़कियां भावुक होती हैं उसी का वह लोग फायदा उठाते हैं ।
छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ0 अनिल वाजपेयी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अभियान से जुड़ी छात्राओं का उद्देश्य सामाजिक असमानता, सामाजिक कुरीतियों, शोषण एवं राष्ट्र निर्माण विरोधी शक्तियों के प्रति संघर्ष करना है, इस उद्देश्य के लिए विभिन्न माध्यमों से राष्ट्रीय चेतना का विकास करना है, वर्तमान समाज में सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध सिनेमा एक सशक्त माध्यम है, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राएं यह फिल्म देखकर, नारी शोषण एवं आतंकवाद के विरुद्ध सामाजिक चेतना को जागृत करें, मांडवी राठौर ने बताया कि आज मदर्स डे है और अनेक छात्राएं अपनी प्रिय मां को उपहार स्वरूप यह फिल्म दिखा रही हैं, प्रसिद्ध नाटय निर्देशक और टीवी कलाकार मनोज राठौड़ ने छात्राओं के साथ यह फिल्म देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया ।