स्टेट कराटे प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों का हुआ चयन
स्टेट कराटे प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों का हुआ चयन
-जीएलए विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ियों का किया गया चयन
-मेरठ में 27-28 मई को किया जायेगा स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन
मथुरा । जीएलए विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन मथुरा एवं खेल विभाग विश्वविद्यालय के सहयोग से जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एक सैंकड़ा से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न वर्ग में प्रतिभाग कर पदक जीते जिन्हें राज्य स्तर कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया, कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल ने प्रथम स्थान तो हिमाक्ष मार्शल आर्ट अकादमी कोसीकलां ने द्वितीय, जीएलए विश्वविद्यालय ने तृतीय, रॉयल पब्लिक स्कूल कोसी ने चतुर्थ, रोमेक्स इंटरनैशनल स्कूल ने पांचवा, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल जयगुरूदेव ने छटवां स्थान एवम फामा अकेडमी ने सातवां स्थान प्राप्त किया ।
कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट विभाग के डॉ0 सुनीता पचार एवं इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी विभाग के डा0 प्रभात कुमार उपाध्याय सहित कराटे कोच रितु राजोरा ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलित कर किया, राष्ट्रीय कराटे रैफरी सोनू निषाद एवं वेद प्रकाश पाण्डेय ने पूजनीय दादा जी के समक्ष चित्रपट पर पुष्प अर्जित किया, प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्टूडेंट अकेडमी वेलफेयर के डिप्टी डीन डॉ0 हिमांशु शर्मा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक पहना कर सम्मानित किया गया ।
स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन मथुरा के उपाध्यक्ष चौधरी मंत्रवीर सिंह के मुताबिक विजेता खिलाड़ी आगामी 27-28 मई को राज्य स्तर कराटे प्रतियोगिता में मेरठ में प्रतिभाग करेंगे, जहां से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता जो दिल्ली में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनरतले होगी, में प्रतिभाग करेंगे, जनपद मथुरा से कुल 70 खिलाडियों का विभिन्न वर्ग में चयन किया गया है जिनमें किरण चौधरी, अनन्या सिंह, भूमि गोयल, मेघना सिंह, सिया चौधरी, निकिता रावत, दीक्षा शर्मा, अंशिका चौधरी, राधिका यादव, खुश गौतम, अनंत अग्रवाल, सिवांश शर्मा, जय वशिष्ठ, दिव्यम अग्रवाल, प्रिंस अत्री, अंकित शर्मा, अनिरुद्ध अग्रवाल, कृष्णा रावत, आरिश उस्मानी, आराध्या शर्मा, दीक्षा ठाकुर, लीकेश कुमार, यश कुमार, हर्ष कुशवाह, भुवनेश सिंह, रोहित कुमार, हिमांशु पथरिया, जतिन कुमार, भव्या, नंदी, रितु राजौरा, अभिनव कुमार गौतम, मुस्कान पचार, मेहुल कुमार, रतन चौधरी, वंशिका राय, मुदित, यश यादव, उज्जवल वर्मा, देव चौधरी, पीयूष कुमार, हार्दिक दंडोतिया, आकाश चौधरी, कृष्णा प्रताप, आर्यन, एकलव्य चौधरी, श्रेयांश, ख्याति, कुणाल, दिव्या, देव, राजू, नकुल, सुनील, रौनक, लखन, कार्तिक, मोहिनी, मोनिका, सोनिया, प्रज्ञा, मोनिका, मानसी, कनिष्का, उमंग, एवम उमंग अत्री हैं, विजेता खिलाडिय़ों का चयन राष्टीय रेफरी शिवनी वर्मा, कंचन रानी, विनित ठाकुर एवं राजीव सोनी की देखरेख में हुआ, प्रतियोगिता का संचालन वेद प्रकाश पाण्डेय ने किया ।