भाजपा : निकाय चुनाव से दिग्गजों के लिए खड़ी हुई बड़ी मुश्किल
भाजपा : निकाय चुनाव से दिग्गजों के लिए खड़ी हुई बड़ी मुश्किल
-जिले की 13 में से सिर्फ चार नगर पंचायतों पर ही जीत हांसिल कर सकी भाजपा
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में की थी जनसभा
-सांसद, विधायक सहित भाजपा के दिग्गजों ने निकाय चुनाव में मांगे थे वोट
मथुरा । नगर निकाय चुनाव से दिग्गजों के लिए मुश्किल खडी हो गई हैं, जनपद की 13 नगर पंचायतों में से मात्र चार में ही भाजपा जीत दर्ज कर सकी है और नौ में हार का सामना करना पडा है, गोकुल नगर पंचायत में संजय दीक्षित ने दोबारा जीत हासिल की है, उन्होंने लगातार दूसरी बार गोकुल नगर पंचायत पद पर जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है, भाजपा के सूत्रों का कहना है कि चुनाव परिणाम आने के बाद हार के कारणों की समीक्षा जरूर होगी और जिम्मेदारी भी तय की जायेगी ।
पहली बार विधायक बने ठाकुर मेघश्याम की यह पहली अग्नि परीक्षा थी जिसमें वह खरे नहीं उतरे, गोवर्धन क्षेत्र में भाजपा के विधायक ठाकुर मेघश्याम का जादू नहीं चल सका है, गोवर्धन नगर पंचायत में निर्दलीय प्रभादेवी को जीत मिली है, हालांकि राधाकुंड में भाजपा से रामफल मुंशी और सौंख नगर पंचायत में भाजपा के योगेश नंबरदार जीते हैं, भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के बलदेव विधानसभा क्षेत्र की बलदेव नगर पंचायत में भाजपा को करारी हार मिली है, राया में भाजपा प्रत्याशी चुनौती ही पेश नहीं कर सके, विधायक राजेश चौधरी भी मांट विधानसभा से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं, वह भी अपने क्षेत्र की बजना नगर पंचायत की सीट नहीं जिता सके ।
भाजपा के खाते में एक नगर निगम, एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत आ सकी हैं, भाजपा का पूरा फोकस नगर निगम सीट पर था, खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान पर भाजपा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे थे, बावजूद इसके नगर पंचायतों में भाजपा का जादू नहीं चल सका, राष्ट्रीय लोकदल, आम आदमी पार्टी और बसपा ने भी एक एक नगर पंचायत जीती हैं, आधा दर्जन नगर पंचायतों पर निर्दलियों ने कब्जा जमा लिया है जबकि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, उत्तर प्रदेश सहकारी समिति के अध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह, बाल विकास आयोग के अध्यक्ष डा0 देवेन्द्र शर्मा, एमएलसी ठा0 ओमप्रकाश सिंह, सांसद हेमामालिनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, विधायक राजेश चौधरी, विधायक ठा0 मेघश्याम सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा जैसे दिग्गज अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने को मैदान में उतरे थे ।