भाकियू ने अधिकारियों को ज्ञापन नही देने का लिया निर्णय
भाकियू ने अधिकारियों को ज्ञापन नही देने का लिया निर्णय
-भाकियू अराजनैतिक के स्थापना दिवस पर लिया गया फैसला
मथुरा । भाकियू अराजनैतिक अब अधिकारियों को ज्ञापन देने से परहेज करेगी, संगठन का आरोप है कि अधिकारी ज्ञापनों पर संज्ञान नहीं लेते हैं, ऐसे में इस प्रक्रिया को कोई लाभ नहीं है, अब सीधे अधिकारियों से संवाद स्थापित किया जायेगा और अपनी मांगे रखी जायेंगी, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने संगठन का स्थापना दिवस मनाया, किसान मसीहा स्व0 बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत को पुण्यतिथि के अवसर पर नमन किया ।
मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि बाबा महेन्द्र से टिकैत किसानों के सच्चे मसीहा थे, हम उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, आज ही के दिन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की स्थापना की गई थी, उसी दिन से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक-एक सिपाही सच्चे मन से किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा है, स्थापना दिवस के मौके पर निर्णय लिया गया कि अब अधिकारियों को कोई ज्ञापन नहीं दिया जायेगा, किसानों के हर मुद्दे पर अधिकारियों से सीधा संवाद किया जायेगा ।
उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, सभी की सहमति से निर्णय लिया गया है कि 22 मई को मंडल के चारों जनपदों से एक एक सैकडा कार्यकर्ता लखनऊ जाकर प्रदर्शन करेंगे, जिला अध्यक्ष मथुरा सोनवीर चौधरी उदयवीर सरपंच, लाल सिंह तोमर, अर्जुन सिंह प्रधान, कुलदीप चौधरी, राधेश्याम कुंतल, तहसील अध्यक्ष गोवर्धन राजेश शर्मा, हरपाल चौधरी, देवी सिंह, विनोद सोलंकी, दुर्ग सिंह उर्फ पप्पू रणवीर सिंह, साहब सूबेदार, योगेश, रामकुमार, सुरेश हवलदार, कुलदीप चैधरी, विनोद सोलंकी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।