मदर्स डे : समाज निर्माण में मां के योगदान को किया सम्मानित
मदर्स डे : समाज निर्माण में मां के योगदान को किया सम्मानित
-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मथुरा इकाई द्वारा धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे
मथुरा । अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मथुरा इकाई ने मदर्स डे पर समाज की ऐसी महिलाओं का सम्मान किया जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपने विश्वास को बनाए रखते हुए ना सिर्फ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर अच्छी परवरिश की बल्कि खुद के व्यापार को भी बुलंदियों पर पहुंचाया, समाज में अपनी पहचान बनाई एवं समाज की लाखों महिलाओं को एक रास्ता दिखाते हुए प्रेरणा दी ।
मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी तेजवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया, इस दौरान 25 परिवारों का उपहार देकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम में मां एवं बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां भी दी गईं, कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त अनेकानेक प्रस्तुतियां भी दी गई जिन्हें सभी ने पसंद किया और तालियां बजाकर सराहना की ।