किसान सम्मान निधि : उपकृषि निदेशक ने किया किसानों को जागरूक
किसान सम्मान निधि : उपकृषि निदेशक ने किया किसानों को जागरूक
-जिले में 22 मई को ग्राम पंचायत स्तर पर होगा शिविर का आयोजन
मथुरा । यदि आप को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है या मिलते-मिलते अचानक बंद हो गई है तो घबराएं नहीं, इसकी वजह समझने और समाधान कराने के साथ ही सम्मान निधि के हकदार बनने की आवश्यकता है, उप कृषि निदेशक रामकुमार माथुर ने जनपद के कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक होने की सलाह दी है ।
उन्होंने बताया है कि जनपद में कतिपय कृषक रह गये हैं, जो इस योजना के लाभ हेतु पात्र हैं, परन्तु अभी तक लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गये हैं, लाभ से वंचित होने के कारणों में कृषक द्वारा पात्र होते हुए भी पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया जाना, कृषक द्वारा ओपेन सोर्स से आवेदन किया गया हो, परन्तु उसे स्वीकृत नही किया गया हो एवं आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चल रहा हो, आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो परन्तु भू लेख अद्यावधिक नही हो पाने के कारण आगामी किस्त नही प्राप्त हो रही हों और पूर्व से स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात् भी आधार का लिंक बैंक खाते में नही हो पाया होना भी कारण हो सकते हैं ।
जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत समस्त पात्र कृषकों से संतृप्तिकरण के लिए वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन जनपद के प्रत्येक ग्राम में 22 मई से विभिन्न तिथियों में किया जा रहा है जिसमें राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, विकास विभाग, संबंधित बैंकों, इण्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक एवं कॉमन सर्विस सेन्टर के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित शिविर की तिथि की जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से अथवा राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा कृषि विभाग कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते है ।