स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से टीकाकरण अभियान ध्वस्त
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से टीकाकरण अभियान ध्वस्त
-ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंच रहीं एएनएम व आशा, नही हो रहा टीकाकरण
मथुरा । स्वास्थ्य विभाग की मनमानी के चलते गर्भवती महिलाएं टीकाकरण के लिए इधर उधर भटक रही हैं, मुखराई गांव राल सीएचसी केंद्र के अंतर्गत आता है, एएनएम पिछले दो माह से गांव नहीं पहुंची है, महिलाएं गोवर्धन सीएचसी पर टीका लगवाने के लिए विवश हैं, उनके तीमारदारों ने राल चिकित्सा अधीक्षक एवं संबंधित एएनएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से की है ।
राधाकुंड के समीप मुखराई गांव राल स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आता है, स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक की लापरवाही से मुखराई गांव में आशा और एएनएम नहीं पहुंच रही हैं, एएनएम की मनमानी से खासकर गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गर्भवती महिलाएं टीका लगवाने दूसरे सीएचसी केंद्र गोवर्धन जाने पर विवश हैं, पीड़िता सीमा शर्मा ने बताया कि पिछले दो माह से एएनएम नहीं आ रही है, टीकाकरण के लिए गोवर्धन जाना पड़ता है जिसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की गई है ।