कृष्णा नगर में बरसात से पहले बनेंगे नालों के ऊपर ओपन चैम्बर
कृष्णा नगर में बरसात से पहले बनेंगे नालों के ऊपर ओपन चैम्बर
-नगर आयुक्त अनुनय झा ने कृष्णा नगर क्षेत्र में किया निरीक्षण, दिये निर्देश
मथुरा । महानगर में बरसात से पहले नालों की साफ सफाई के दृष्टिगत कृष्णा नगर क्षेत्र में ओपन चैम्बर बनाए जायेंगे, नगर आयुक्त अनुनय झा ने कृष्णानगर के सौंदर्यीकरण को लेकर जारी प्रक्रिया के तहत भूतेश्वर तिराहा से लेकर गोवर्धन चौराहा तक निरीक्षण किया, इस दौरान मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव, नगर निगम के मुख्य अभियंता, आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आदि अधिकारी मौजूद रहे ।
बुधवार को हुए नगर आयुक्त द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को शेष ट्रांसफार्मर एवं छोटे विद्युत बाॅक्स को शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये, वहीं फुटपाथ के सौंदर्यीकरण के लिए मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया, साथ ही नाला सफाई के लिए नाले के ऊपर ओपन चैम्बर बनाये जाने के निर्देश भी दिये गये, बीएसएनएल डीजीएम के प्रतिनिधि को निर्देश दिये हैं कि बीएसएनएल की केबिलों को अण्डरग्राउण्ड करने की कार्यवाही त्वरित रूप से की जाये, जीओ एवं आईटीएमएस की केबिल को मई माह में अण्डरग्राउण्ड करने के लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया, कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज को जब्त किये गये वाहनों को चयनित स्थल पर शिफ्ट कराने को कहा गया, प्रतिष्ठान संचालकों को सामान प्रतिष्ठान के सामने नही रखकर प्रतिष्ठान के अन्दर रखने का अनुरोध किया गया ।