
गंगा दशहरा : नगर निगम प्रशासन ने शुरू कीं तैयारियां
गंगा दशहरा : नगर निगम प्रशासन ने शुरू कीं तैयारियां
-नगर आयुक्त ने अधीनस्थों संग ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मथुरा । आगामी 30 मई को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जायेगा जिसको लेकर नगर आयुक्त अनुनय झा ने नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के अभियंता के साथ बैठक की, बैठक में उन्होंने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी समस्त व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए नगर निगम जलकल, प्रकाश, निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग से विभागाध्यक्षों को नोडल अधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त को प्रभारी नामित करते हुए दिशा निर्देश प्रदान किये ।
गंगा दशहरा पर पूर्व की भांति यमुना नदी के दोनों ओर वेरिकेटिंग, चेंजिंग रूम, गोताखोर, स्टीमर आदि की समस्त व्यवस्थाएं करायी जाये, घाटों पर साफ एवं मरम्मत तथा प्रकाश व्यवस्था के साथ सजावट करायी जाये, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि एसटीपी व एसपीएस सुचारू रहें, किसी भी प्रकार से ओवरफ्लो की समस्या उत्पन्न नही होने पाये, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को गंगा दशहरा से पूर्व यमुना नदी में डि सिल्टिंग का कार्य पूर्ण कराने को निर्देशित किया गया ।
नगर आयुक्त ने बताया कि पूर्व में गंगा दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, नगर निगम मथुरा वृन्दावन के स्थानीय निवासियों एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सुलभ गंगा दशहरा का आभास हो इसके लिए नगर निगम पूरी तरह तत्पर है, अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह, मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक जल प्रकाश विजय नारायण मौर्य, शिवकुमार गौतम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, डा0 करीम अख्तर कुरैशी, एसपी मिश्र अधिशासी अभियंता सिविल, रामानन्द त्यागी क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक, हेमेन्द्र गौतम सहायक अभियंता जल, चन्द्रहास सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण आदि मौजूद थे ।