बाबा जयगुरुदेव ने 60 साल तक किया शाकाहार सदाचार
बाबा जयगुरुदेव ने 60 साल तक किया शाकाहार सदाचार
-बाबा जयगुरुदेव के पांच दिवसीय मेला के पहले दिन हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त
मथुरा । बाबा जयगुरुदेव महाराज का पांच दिवसीय वार्षिक भंडारा सत्संग मेला के पहले दिन राष्ट्रीय उपदेशक बाबूराम और सतीशचन्द्र ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा जयगुरुदेव महाराज ने साठ वर्ष तक धर्म यात्रा निकालकर शाकाहार सदाचार और आध्यात्मिक जन जागरण का जो कार्य किया, महापुरुषों के चले जाने के बाद पुण्यतिथि पर भंडारा कार्यक्रम आयोजित करके उनके उपदेशों, शिक्षाओं को याद किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि पहले के समय में ऋषि मुनि जिस लाभ के लिए योग में अपने तन को सुखा देते थे, उससे अधिक लाभ महापुरुषों के भंडारे में शामिल होने से मिल जाता है, तन, मन और धन आदि की सेवा करके उनके पाप पुण्य कर्मों को साफ कराया जाता है, राष्ट्रीय उपदेशक बाबूराम ने जब तक गुरु मिले न सांचा, तब तक गुरू करो दस पांच पंक्ति को उद्धृत करते हुए बताया कि मानव को अपने जीवन में शब्द भेदी गुरु की खोज करनी चाहिए जिस प्रकार शारीरिक बीमारी की इलाज के लिए अच्छे से अच्छे डॉक्टर की खोज करते है और डॉक्टर बदलते हैं, उसी प्रकार जीवात्मा की बीमारी को दूर करने के लिए गुरु की तलाश कर उनके पास जाना चाहिए ।