गिरिराज परिक्रमा मार्ग : सर्विस रोड़ निर्माण का हुआ शुभारंभ
गिरिराज परिक्रमा मार्ग : सर्विस रोड़ निर्माण का हुआ शुभारंभ
-सर्विस रोड के निर्माण में 15439.82 लाख की आयेगी लागत, 10 मीटर की होगी चौड़ाई
मथुरा । गिरिराज परिक्रमा मार्ग के बाहरी क्षेत्र में बाईपास निर्माण के पश्चात अब सर्विस रोड के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है जिसको लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15439.82 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, इससे श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति मिल सकेगी, परिक्रमा मार्ग भी सुगम हो सकेगा, इस निर्माण के उपरांत परिक्रमा मार्ग पर वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे ।
गिरिराज परिक्रमा मार्ग में वाहनों के चलने से भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने परिक्रमा मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित करने के आदेश डीएम को जारी किये गये थे, एनजीटी के आदेश के पालन में प्रदेश सरकार ने परिक्रमा मार्ग को जाम से मुक्ति और वाहनों के सुगम आवागमन के लिए गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के चारों ओर बाईपास निर्माण कराया था, इसके बावजूद जाम से मुक्ति नहीं मिल सकी, प्रदेश सरकार ने परिक्रमा मार्ग के चारों ओर सर्विस रोड बनाने की योजना तैयार की गई, इसके बनने से श्रद्धालु भक्त छोटे वाहनों कार, ई रिक्शा आदि से गिरिराज परिक्रमा लगा सकेंगे ।
गिरिराज परिक्रमा मार्ग के बाहरी क्षेत्र में बन रहे सर्विस रोड की लंबाई 14.5 किमी एवं 10 मीटर चौड़ाई में तय की गई है, वाहन कुछ दूरी तक बाईपास से होकर गुजरेंगे, किसानों से भूमि अधिग्रहण कर ली गई है, कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार से मिट्टी डलवाने का काम शुरू करा दिया गया है, लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल शर्मा ने बताया कि गोवर्धन में सर्विस रोड निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, मिट्टी डलवाई जा रही है, इसके बाद गिट्टी डालने का कार्य शुरू होगा, इसकी लंबाई 14.5 किमी व चौड़ाई 10 मीटर होगी ।