निकाय चुनाव के बाद शुरू हुआ स्वागत सत्कार का दौर
निकाय चुनाव के बाद शुरू हुआ स्वागत सत्कार का दौर, जनप्रतिनिधि व्यस्त
-राया चेयरमैन को आशीर्वाद देने घर पहुंचे संत बालयोगी महाराज
मथुरा । जनपद में निकाय चुनाव सम्पन्न हो गये हैं, इस चुनावी रण में विजयी प्रत्याशी इस समय खासे व्यस्त चल रहे हैं और व्यस्त हो भी क्यों ना, आखिर उनके स्वागत समाराहों का दौर जो चल रहा है, चुनावों में मदद करने वालों का आभार जताने के लिए भी विजयी प्रत्याशी उनके घर पहुंच रहे हैं, वहीं जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों के घर पहुंच कर उनका सम्मान करने वालों की भी बड़ी श्रृंखला बनी हुई है ।
राया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल को उनके निवास पहुंचकर अधिशाषी अधिकारी अखिलेश दीक्षित ने उन्हें शुभकामनाएं दी, वहीं संत बालयोगी महाराज ने राजकुमार अग्रवाल को घर पहुंचकर आशीर्वाद दिया, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने भी अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल का साफा पहनाकर सम्मान किया, सविता समाज के लोगों ने भी कार्यक्रम आयोजित किया, मोहल्ला गढ़ी पर चेयरमैन प्रतिनिधि अखिल अग्रवाल का स्वागत सम्मान स्थानीय निवासी विजयपाल द्वारा किया गया, शिवकुमार, सरला, प्रीति के साथ ही संतोष सिंघल, चेतन अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, भूप सिंह समेत अन्य लोगों ने अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल को शुभकामनाएं दीं ।