रतन छतरी में लोगों को नही मिल रहा पीने का पानी, सौंपा ज्ञापन
रतन छतरी में लोगों को नही मिल रहा पीने का पानी, सौंपा ज्ञापन
-भाकियू टिकैत ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप की समाधान की मांग
मथुरा । नगर निगम वार्ड नंबर 69 रतन छतरी इलाके में पीने के मीठे पानी व गंदगी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर नगर आयुक्त को किसान संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा, भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, राजवीर सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से नगर आयुक्त को जन समस्याओं से अवगत कराते हुए वृंदावन के वार्ड नंबर 69 रतन छतरी में पीने के मीठे पानी की समस्या के समाधान की मांग की गई ।
उन्होंने बताया कि यहां की जनता पैसे से पानी खरीदने को मजबूर है या फिर निगम द्वारा रंगीन बदबूदार पीला गंदा पानी सप्लाई किया जाता है जिसे पीना तो क्या हाथ धोने के काम में भी नहीं लिया जा सकता, इस क्षेत्र में गंदगी का बुरा हाल है, गंदगी से नाली बंद पड़ी हुई हैं, सीवर लाइन बिल्कुल बंद हो चुकी है लेकिन अभी तक निगम के अधिकारियों ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया, पीने के पानी की समस्या महानगर में भयंकर रूप धारण किए हुए हैं ।
महानगर में गंगाजल की सप्लाई पूरे शहर को नहीं मिलती है, शहर की जनता पानी को तरस रही है इस और जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, भीषण गर्मी में जनता को पानी नहीं मिला तो जनता कैसे अपने दिन काटेगी, भगवानदास निषाद ने कहा कि गंदगी के कारण वार्ड नंबर 69 रतनछतरी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन निगम द्वारा अभी तक दवा का छिड़काव नहीं किया गया, सभी समस्याओं का समाधान एक हफ्ते के अंदर नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे ।