वट सावित्री व्रत : महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा
वट सावित्री व्रत : महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा
-प्राचीन मान्यता के अनुसार पति की दीर्घायु की मांग को रखा जाता है व्रत
मथुरा । ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर सौभाग्यवती महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रखकर वट वृक्ष का पूजन अर्चन कर पति की दीर्घायु व परिवार में सुख शांति की कामना की, मान्यता है कि वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु, महेश त्रिदेवों का वास होता है, बरगद के तने में भगवान विष्णु का वास माना जाता है, जड़ में ब्रह्मदेव का वास माना जाता है और शाखाओं में भगवान शिव का वास होता है ।
वट वृक्ष की लटकती शाखाओं को सावित्री स्वरूप मानते हैं इसलिए यह वट वृक्ष हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है, इसके अलावा इस वृक्ष से सत्यवान-सावित्री की कथा जुड़ी हुई है जिसमें सावित्री ने अपनी चतुराई से यमराज को मात देकर सत्यवान के प्राण बचाए थे, उसी मान्यता के अनुसार धार्मिक नगरी श्री धाम वृंदावन में शुक्रवार की सुबह से ही स्त्रियां सोलह श्रृंगार कर अपने पति की दीर्घायु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए व्रत का पालन कर वट वृक्ष का पूजन करती नजर आई, महिलाओ ने आम, चना, कलावा आदि का चढ़ावा कर पति की दीर्घायु की कामना की ।