जुल्हेंदी में चित्रगुप्त पीठ मंदिर की आधारशिला हुई स्थापित
जुल्हेंदी में चित्रगुप्त पीठ मंदिर की आधारशिला हुई स्थापित
-पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर सच्चिदानंद पशुपति ने किया पूजन
मथुरा । गोवर्धन राधाकुंड छटीकरा मार्ग पर स्थित गांव जुल्हेंदी मे चित्रगुप्त पीठ के मंदिर की आधारशिला रखी गई, मंदिर प्रांगण में कार्य का शुभारंभ चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति एवं पूर्व विधायक प्रदीप माथुर द्वारा सामूहिक रूप से विधिवत शिला पूजन कर प्रथम शिला स्थापित की गई ।
पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा, ब्रजभूमि में चित्रगुप्त जी की भव्य पीठ की स्थापना हो रही है, इसका निर्माण कार्य जिस प्रकार के पत्थरों से किया जा रहा है, उससे हजारों वर्ष तक प्रभु की पीठ यथास्थिति में सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती रहेगी, मनोज सक्सेना ने बताया कि गोवर्धन क्षेत्र के गांव जुल्हेंदी मे चित्रगुप्त पीठ के मंदिर की आधारशिला रखी गई है, ब्रजभूमि में संसार की प्रथम श्री चित्रगुप्त जी की भव्य पीठ मंदिर की स्थापना हो रही है, मंदिर का निर्माण राजस्थान के पत्थरों से भव्य और दिव्य बनाया जायेगा, महंत सुरेशानंद, गौरी शंकर, प्रशांत, प्रथम सक्सेना, अंश अनुष्का भटनागर, राजेंद्र गुप्ता, पंकज सक्सेना, संजय चौधरी प्रमोद मलिक, अजय सक्सेना, सुधीर सक्सेना, राजेंद्र प्रसाद भटनागर, आलोक भटनागर, शिल्पा स्वरूप, मनीषा सक्सेना, संतोष अस्थाना, गरिमा भटनागर आदि सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे ।