गोवर्धन परिक्रमा में तेंदुए की आहट से दहशत में ग्रामीण, पहुंची टीम
गोवर्धन परिक्रमा में तेंदुए की आहट से दहशत में आये ग्रामीण, पहुंची टीम
-श्रीजी कॉलोनी में सीसीटीवी में कैद हुई विचरण करते तेंदुए की तस्वीर, विभाग मुस्तैद
मथुरा । जतीपुरा परिक्रमा मार्ग स्थित कॉलोनी में दो दिनों से तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में दहशत व्याप्त है, तेंदुआ विचरण करने की तस्वीर कॉलोनी में घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं, कोलोनी के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और गोवर्धन पुलिस को दी, वन विभाग ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कहा कि यह तस्वीर जानवर जंगली बिल्ली की भी हो सकती है ।
शुक्रवार की देर शाम जतीपुरा गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीजी नगर कॉलोनी में तेंदुए के विचरण करने की जानकारी लोगों को हुई तो कॉलोनी में दहशत फैल गई, दहशत में आए लोग घरों में छिप गये, इसकी सूचना वन विभाग और थाना पुलिस को दी, आनन फानन में वन विभाग की टीम श्रीजी नगर कॉलोनी पहुंची और ग्रामीणों के साथ तेंदुए की खोजबीन में जुट गई, वहां तेंदुआ तो नहीं मिला लेकिन उसके पैरों के निशान (चिन्ह) टीम ने देखे, एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज वन विभाग की टीम ने लिये, सीसीटीवी फुटेज में एक तेंदुआ कॉलोनी में घर के बाहर विचरण करता दिखाई दे रहा है, वन दरोगा आशीष कुमार ने बताया कि श्रीजी नगर कॉलोनी में तेंदुए के विचरण करने की सूचना मिली थी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, वहां तेंदुए के पैरों के चिन्ह तो नहीं मिले हैं, सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें वह जंगली बिल्ली प्रतीत हो रही है, उस एरिया में वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग कर रही है ।