नमामि गंगे : राधाश्याम कुंड का होगा 19 करोड़ 33 लाख से जीर्णोद्धार
नमामि गंगे : राधाश्याम कुंड का होगा 19 करोड़ 33 लाख से जीर्णोद्धार
-एसडीएम गोवर्धन ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण
-जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव, पौराणिक कुण्डों का होगा जीर्णोद्धार
मथुरा । गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित राधा व श्याम कुंड सहित गिरिराज परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले पौराणिक कुंड का 19 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण होगा, इसे लेकर गोवर्धन एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने टीम सहित गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित पौराणिक कुडों की वास्तविक स्थिति जानी, गत माह डीएम पुलकित खरे द्वारा गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया गया था, परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले कुंडों का भी निरीक्षण किया था ।
निरीक्षण के दौरान डीएम पुलकित खरे ने कहा था कि दर्जनों कुंडों का सौंदर्यीकरण कराना आवश्यक है क्योंकि यहां प्रतिमाह लाखों की संख्या में भक्त एवं पर्यटन के उद्देश्य विदेशी भी आते है, नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के माध्यम से यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तैयार किया गया नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित कुंडों का सौंदर्यीकरण के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, सौंदर्यीकरण के लिए गिरिराज परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले सभी कुंडों का निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति जल की उपलब्धता रखरखाव संबंधी रिपोर्ट गोवर्धन एसडीएम कमलेश कुमार गोयल द्वारा प्रस्तुत कर दी गई है, कुंडों के जीर्णोद्धार के बाद शासन स्तर पर सामाजिक संस्थाओं से वार्ता की जा रही है, प्रत्येक कुंड के लिए एक संस्था गोद लेकर अपना उत्तरदायित्व निभायेगी ।