बांकेबिहारी मंदिर : महिला सुरक्षाकर्मियों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
बांकेबिहारी मंदिर : महिला सुरक्षाकर्मियों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
-मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों में मारपीट के पहले भी हो चुके हैं वीडियो वायरल
मथुरा । विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में आये दिनों हाथापाई की खबरें सामने आती रही हैं, अक्सर देखा जाता है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी बदसलूकी और मारपीट की घटना को अंजाम दे देते हैं जिसकी वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी हैं जिसको लेकर ब्रजवासियों द्वारा भी आलोचना की जाती रही है ।
मंदिर प्रबंधन की अनदेखी के चलते सुरक्षा कर्मियों का यह व्यवहार अब आम बात हो गया है, वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गये हैं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें मंदिर में श्रद्धालुओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले सुरक्षाकर्मी ही श्रद्धालुओं के सामने एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं और गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं, प्रसिद्ध मंदिर के सुरक्षाकर्मियों का अभद्र व्यवहार करना कोई नई बात नहीं है, अभी हाल ही में दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने एजेंसी के सुपरवाइजर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था लेकिन मंदिर प्रबंधन ने इस गंभीर मसले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया ।