भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी को कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी को कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
-कांग्रेस जिला कार्यालय सेठवाडा पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन, लिया संकल्प
मथुरा । देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, संचार क्रांति के जनक स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, विचार गोष्ठी से पूर्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पार्षद संतोष पाठक व पार्षद प्रत्याशियों का अभिनंदन और स्वागत किया गया ।
जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि वह राजीव गांधी ही थे, जो कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए हमेशा सम्मान प्रकट करते थे, कार्यकर्ता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते थे, जब वह मथुरा प्रवास पर आये तो स्टेशन से स्थानीय एक कॉलेज में सभा करने को आधे किलोमीटर का रास्ता सभी कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलते हुए सभा स्थल तक पहुंचे, प्रदेश सचिव विनेश सनवाल ने राजीव गांधी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये, महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रखर चतुर्वेदी, पूर्व जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मनोज गौड़, युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी, बृजेश शर्मा एडवोकेट, संजीव चतुर्वेदी, विनोद आर्य, राजकुमार प्रधान, साहब सिंह प्रधान, मुकीम कुरेशी, तपेश गौतम, मीना, महेंद्र प्रताप गौतम, सुशील सागर, अखलाक खान, गिरिराज सिंह छोकर, जगजीत सिंह, ठाकुर प्रियापाल सिंह, मुकेश ठाकुर, राजू अब्बासी, अनिल, भगवान दास, रमेश, राजू, सुरेश अशोक आदि मौजूद रहे ।