पांच दिवसीय जयगुरुदेव मेला का रविवार को हुआ समापन
पांच दिवसीय जयगुरुदेव मेला का रविवार को हुआ समापन
-राष्ट्रीय उपदेशक बाबूराम ने श्रद्धालुओं को किया सम्बोधित
मथुरा । रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जयगुरुदेव आश्रम में संत बाबा जयगुरुदेव महाराज के ग्यारहवें वार्षिक भंडारा सत्संग मेला का समापन हो गया, श्रद्धालु मेला स्थल से अपने घरों को लौटने लगे हैं, पुनः आगामी एक से पांच जुलाई तक गुरु पूर्णिमा पर्व पर मेले का आयोजन किया जायेगा ।
राष्ट्रीय उपदेशक बाबूराम ने प्रातः काल अपने संबोधन में गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवात्मा के कल्याण के लिये सच्चे सत्गुरु का मिलना आवश्यक है और ये गुरु तथा इनका ज्ञान वो किसी किताब या अन्य सांसारिक जगहों पर नहीं मिल सकता, समर्थ सद्गुरु अपनी दया मेहर से जीवों पर लदे करोड़ों जन्मों के बुरे कर्मों को जला कर जीवों को भवसागर से उबार लेते हैं, संत महात्मा किसी का घर परिवार और काम धंधा नहीं छुड़वाते है, मेहनत ईमानदारी से सभी कामों को करते हुए चौबीस घण्टे में से एक घण्टा सुरत शब्द की साधना कर अपनी जीवात्मा को जगाने का काम करने के लिए कहते है ।