केनरा बैंक का कलेक्शन एजेंट हुआ गायब, लोगों ने काटा हंगामा
केनरा बैंक का कलेक्शन एजेंट हुआ गायब, लोगों ने काटा हंगामा
-सैंकड़ों लोगों के पैसे को लेकर गायब हुए बैंक का कलेक्शन एजेंट
-थाना कोसीकलां के बठैन गेट स्थित केनरा बैंक का है मामला, धरने पर बैठे ग्राहक
मथुरा । थाना कोसीकला अंतर्गत बठैन गेट चौराहा स्थित कैनरा बैंक का एक कलेक्शन एजेंट सैकड़ों लोगों के पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया है, एजेंट का अता पता नहीं चलने पर मामले ने तूल पकड़ लिया, सोमवार को दर्जनों पीड़ित ग्राहक बैंक शाखा पर पहुंचे और अपने पैसे की मांग करते हुए बैंक के सामने हंगामा काटा ।
लोगों के मुताबिक कैनरा बैंक का कलेक्श्न एजेंट लोकमणि निवासी बठैन गेट कोसीकलां शहर के सैकड़ों ग्राहकों के लाखों रुपए बैंक में जमा नही कराकर गुम हो गया है, ग्राहकों ने बैंक पर हंगामा काटना शुरू कर दिया है, इस मामले में बैंक द्वारा आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन ग्राहकों ने बैंक से अपना पैसा वापस करने की मांग की थी, पिछले दिनों पूर्व भी हंगामा काटा था, सोमवार को इस मामले में पुनः ग्राहक बैंक पहुंच गये, उन्होंने बैंक प्रशासन की हीलाहवाली पर नाराजगी जताई, ग्राहकों का कहना है कि बैंक उनके पैसे वापस करे, वह लोग बैंक में ही अपना पैसा जमा करा रहे थे, ऐसे में उन्हीं की जिम्मेदारी बनती है, बैंक उनकी बात नहीं सुन रही है, अगर उनका पैसा वापस नहीं किया गया तो पीड़ित बडे स्तर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे ।